चोटिल होने के बावजूद मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में किया सिल्वर मेडर पर कब्जा

भारत की स्टार भारोत्तोलक खिलाड़ी मीराबाई चानू ने चोटिल होने के बावजूद कोलंबिया की राजधानी बोगोता में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में 49 किग्रा भारवर्ग में सिल्वर मेडल प कब्जा कर लिया।

मीराबाई चानू( साभार @mirabai_chanu)

बोगोटा (कोलंबिया): स्टार भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू कलाई में दर्द के बावजूद विश्व चैंपियनशिप में कुल 200 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीतने में सफल रही। इस दौरान उन्होंने टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन चीन की होउ झीहुआ को भी पछाड़ा। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता चानू ने मंगलवार रात 49 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश करते हुए स्नैच में 87 किग्रा जबकि क्लीन एवं जर्क में 113 किग्रा वजन उठाया।

संबंधित खबरें

चीन की खिलाड़ी ने जीता गोल्डचीन की जियांग हुइहुआ ने कुल 206 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने स्नैच में 93 जबकि क्लीन एवं जर्क में 113 किग्रा वजन उठाया। उनकी हमवतन झीहुआ ने कुल 198 किग्रा (89 और 109 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। वर्ष 2017 में स्वर्ण पदक जीतने वाली मणिपुर की भारोत्तोलक का प्रतियोगिता में यह दूसरा पदक है।

संबंधित खबरें

सिल्वर मेडल पर जताई चानू ने खुशीचानू ने पदक जीतने के बाद कहा,'पांच साल बाद विश्व चैंपियनशिप में एक और पदक जीतकर स्वदेश लौटना मेरे लिए भावनात्मक रूप से गौरवपूर्ण लम्हा है। विश्व चैंपियनशिप में हमेशा कड़ी प्रतिस्पर्धा होती है क्योंकि सर्वश्रेष्ठ ओलंपियन शीर्ष स्तर पर चुनौती पेश करते हैं। मेरी कलाई में दर्द था लेकिन मैं हमेशा देश के लिए पूरी जान लगाने के लिए तैयार रहती हूं। उम्मीद करती हूं कि मैं एशियाई खेलों और पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक के साथ भारत को ऐसे और लम्हें दूंगी।'

संबंधित खबरें
End Of Feed