Kho Kho World Cup 2025: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 से जुड़ा मिर्ची, राजधानी में भव्य ट्रॉफी टूर का करेगा आयोजन

Kho Kho World Cup 2025: भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित किए जा रहे खो-खो वर्ल्ड कप 2025 को एक पार्टनर मिल गया है। दरअसल भारत के अग्रणी एंटरटेनमेंट नेटवर्क मिर्ची ने खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) के साथ साझेदारी करके इस टूर्नामेंट के ऑफिशियल टूर पार्टनर होने का ऐलान किया है।

खो-खो वर्ल्ड कप 2025 से जुड़ा मिर्ची

Kho Kho World Cup 2025: भारत के अग्रणी एंटरटेनमेंट नेटवर्क मिर्ची ने खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) के साथ साझेदारी करते हुए खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑफिशियल ट्रॉफी टूर पार्टनर बनने की घोषणा की है। यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट 13 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 23 देश भाग ले रहे हैं।जिसमें 20 पुरुष और 19 महिला टीमें शामिल हैं।

दिल्ली में होगा शानदार ट्रॉफी टूर

आधिकारिक ट्रॉफी टूर पार्टनर के रूप में मिर्ची दिल्ली में एक अनोखे ट्रॉफी टूर की मेजबानी करके प्रशंसकों को एक्शन के करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह साझेदारी खो-खो के लिए बेहद खास है। खो-खो एक पारंपरिक खेल है जिसकी भारत में गहरी जड़ें हैं, लेकिन अब यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता के लिए तैयार है।

सलमान खान बने ब्रांड एंबेसडर

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में खो-खो को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने में मदद कर रहे हैं। टूर्नामेंट का आकर्षक टैगलाइन, "द वर्ल्ड गोज खों", इस खेल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की ओर एक बड़ा कदम है।

End Of Feed