मोहम्मद सालाह की नजरें ‘साल के सर्वश्रेष्ठ अफ्रीकी खिलाड़ी' पुरस्कार की हैट्रिक पर, ये प्लेयर भी हैं रेस में

African best Football player awards: मोहम्मद सलाह की नजरें लगातार तीसरी बार साल का सर्वश्रेष्ठ अफ्रीकी फुटबॉल खिलाड़ी बनने पर हैं। उन्हें इसके लिए अचरफ हकीमी और विक्टर ओसिमहेम के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Mohammed Salah

मोहम्मद सालाह

काहिरा (मिस्र): मोहम्मद सालाह की नजरें ‘साल के सर्वश्रेष्ठ अफ्रीकी फुटबॉल खिलाड़ी’ के पुरस्कार की हैट्रिक पर टिकी हैं और गुरुवार को उन्हें अचरफ हकीमी और विक्टर ओसिमहेन के साथ इस पुरस्कार के लिए तीन पुरुष दावेदारों में शामिल किया गया। इस साल सऊदी अरब के क्लबों से जुड़ने वाले दो पूर्व विजेताओं सादियो माने और रियाद महरेज को सूची में जगह नहीं मिली है।,सालाह 2017 और 2018 में लगातार दो साल अफ्रीका के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुके हैं।

महिला वर्ग में पांच बार की विजेता असिसात ओशोआला को थेम्बी गातलाना और बारबरा बांदा से चुनौती मिलेगी। अफ्रीका फुटबॉल परिसंघ (सीएएफ) ने मोरक्को के माराकेश में सोमवार को होने वाले अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह से पूर्व नामित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited