FIP Promotion India Padel Open: मोहित और मार्क की जोड़ी ने आदित्य-आर्यन को शिकस्त देकर राउंड ऑफ 16 में जगह पक्की की

FIP Promotion India Padel Open: ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी में शुरू हुए एफआईपी इंडिया पैडल ओपन के पहले दिन के तीसरे मैच (राउंड ऑफ 32) में मोहित मोहित और मार्क बर्निल्स गार्सिया की इंडो-स्पैनिश टीम ने आदित्य जगताप-आर्यन हेमदेव को हरा दिया। इसके साथ ही मोहित-मार्क की जोड़ी राउंड ऑफ 16 में पहुंची।

मार्क बर्निल्स और मोहित मोहित बेनेट यूनिवर्सिटी में मैच के दौरान

मुख्य बातें
  • एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन
  • मोहित और मार्क की जोड़ी का जीत से आगाज
  • आदित्य-आर्यन की जोड़ी को हराकर राउंड ऑफ 16 में पहुंचे

FIP Promotion India Padel Open: मोहित मोहित और मार्क बर्निल्स गार्सिया की इंडो-स्पैनिश टीम ने आज एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन के राउंड ऑफ 32 में बेनेट यूनिवर्सिटी में आदित्य जगताप-आर्यन हेमदेव को हरा दिया। ये एफआईपी द्वारा आयोजित भारत में पहला पैडल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। देश के पैडल इतिहास में एक प्रमुख मील का पत्थर है।

टूर्नामेंट का मुख्य ड्रॉ आज (21 नवंबर 2024) को शुरू हुआ, जहां शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी पुरुष युगल और महिला युगल श्रेणियों के अगले मैचों में दिखाई देंगे। मैच की बात करें तो मोहित और मार्क की जोड़ी ने पहला सेट 6-4 से जीता और अगले सेट में आदित्य-आर्यन की जोड़ी को 6-1 से हराकर मैच अपने नाम कर लिया।

इस दबदबे वाली जीत के बाद, 1751वीं रैंकिंग वाले मोहित और मार्क का लक्ष्य अब एफआईपी प्रमोशन इंडिया पैडल ओपन के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना होगा।

End Of Feed