FIFA U17 WWC: मोरक्को ने भारत को 3-0 से हराया, खिताबी दौड़ से बाहर मेजबान
FIFA U17 Women's World Cup, India vs Morocco: फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 में शुक्रवार को मेजबान भारतीय महिला फुटबॉल टीम को 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भुवनेश्वर में खेले जा रहे इस प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट से भारत बाहर हो गया है। ये ग्रुप-ए में भारत का दूसरा मैच था।
भारत बनाम मोरक्को
मेजबान भारत ने शुक्रवार को यहां दूसरे हाफ में तीन गोल गंवा दिये जिससे उसे ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में मोरक्को से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और टीम फीफा महिला अंडर-17 विश्व कप के खिताबी दौड़ से बाहर हो गयी।
पर्दापण कर रही मोरक्को के लिये एल मदानी ने 50वें, यास्मिन जौहिर ने 61वें और चेरिफ जेनाह ने 90+1वें मिनट में गोल दागा जिससे टीम ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।
संबंधित खबरें
भारत भी मेजबान के तौर पर स्वत: क्वालीफाई करके पदार्पण कर रहा है। टीम को मंगलवार को शुरूआती मैच में अमेरिका से 0-8 से हार मिली। अब भारतीय टीम का सामना 17 अक्टूबर को अंतिम ग्रुप मैच में ब्राजील से होगा।
मोरक्को अब भी क्वार्टरफाइनल की दौड़ में शामिल है क्योंकि उसके तीन अंक हैं। खिताब की दावेदार ब्राजील और अमेरिका की टीमों ने दिन में यहां ग्रुप के एक अन्य मैच को 1-1 से ड्रॉ खेला।
ब्राजील और अमेरिका के अब दो मैचों के बाद चार-चार अंक हो गए हैं। मोरक्को को मंगलवार को ब्राजील से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम अब 17 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी।
मैच के बाद भारतीय कप्तान अस्तम उरांव ने कहा, ‘‘हमने कड़ा संघर्ष किया लेकिन मैच हार गए। हम ब्राजील के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।’’
टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने कहा, ‘‘ यह प्रदर्शन अमेरिका के खिलाफ किये गये प्रदर्शन से काफी बेहतर था। लेकिन मैच में हमारी रक्षापंक्ति और गोलकीपर (दूसरा गोल) ने कुछ गलतियां की।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
FIP Promotion India Padel Open: अलसीना-रोस की जोड़ी तूफानी अंदाज में फाइनल में जगह बनाने में सफल रही
FIP Promotion India Padel Open: कोटोमी-लोरेंज की जोड़ी ने महिला फाइनल में जगह बनाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited