तो क्या इंग्लिश फुटबॉल क्लब 'Liverpool FC' खरीदने की दौड़ में शामिल हैं अरबपति मुकेश अंबानी!

Mukesh Ambani enters race to buy Liverpool: मुकेश अंबानी के दुनिया के मशहूर इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल एफसी खरीदने की दौड़ में शामिल हैं ऐसा मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बताया जा रहा है।

मुकेश अंबानी इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल एफसी को खरीदने की दौड़ में शामिल

Mukesh Ambani latest deal: भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुनिया के मशहूर इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल एफसी (Liverpool FC) को खरीदने की दौड़ में शामिल हो गये हैं। यह रिपोर्ट इंग्लैंड के दैनिक अखबार 'द मिरर' की है। इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) क्लब का मौजूदा मालिक फेनवे स्पोर्टस ग्रुप (FSG) इसे बेचना चाहता है जिसने अक्टूबर 2010 में मर्सीसाइड क्लब खरीदा था।

'द मिरर' की खबर के अनुसार एफएसजी अपने क्लब को चार अरब ब्रिटिश पाउंड में बेचने का इच्छुक है।रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अंबानी ने क्लब के बारे में जानकारी ली है। 'फोर्ब्स' की रेटिंग में दुनिया के आठवें सबसे रईस अंबानी के मुंबई मुख्यालय और कंपनी से जुड़े लोग इसकी पुष्टि नहीं कर सके।

End Of Feed