देश का सबसे बड़ा डोपिंग मामला, गोवा नेशनल गेम्स के 20 से अधिक प्लेयर्स के नूमने आए डोप टेस्ट में पॉजिटिव

देश का सबसे बड़ा डोपिंग मामला सामने आया है पिछले महीने गोवा में आयोजित हुए राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले 20 से अधिक प्लेयर्स डोपिंग के दोषी पाए गए हैं।

37वें राष्ट्रीय खेल

नई दिल्ली: अक्टूबर-नवंबर में गोवा में हुए राष्ट्रीय खेलों के दौरान हुई जांच में 20 से ज्यादा खिलाड़ी प्रतिबंधित पदार्थ की जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं जो देश में डोपिंग के सबसे बड़े मामलों में से एक है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने डोपिंग के दोषी पाये करीब 20 खिलाड़ियों पर अस्थायी निलंबन लगाया है। नाडा ने 25 अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच प्रतिभागियों के डोप नमूने एकत्रित किये थे।

संबंधित खबरें

सबसे ज्यादा दोषी पाए गए ट्रैक एंड फील्ड के प्लेयर्स

संबंधित खबरें

कुछ खिलाड़ियों ने पदक जीते थे जबकि कुछ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी थे। सूत्रों के अनुसार दोषी पाये जाने खिलाड़ियों में नौ ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं और सात भारोत्तोलक हैं। इस सात भारोत्तोलकों में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता वंदना गुप्ता भी शामिल हैं। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा,'हां, सात भारोत्तोलक गोवा राष्ट्रीय खेलों के दौरान डोप जांच में विफल रहे और आगामी दिनों में इनकी संख्या बढ़ भी सकती है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed