नीरज चोपड़ा सहित पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेंगे सेना के इतने खिलाड़ी, पहली बार महिला खिलाड़ी भी

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भारतीय दल में 117 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 24 खिलाड़ी सेना के भी होंगे जिनमें स्टार जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल है। दिलचस्प बात ये है कि पहली बार सेना से महिला खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगी।

नीरज चोपड़ा (Instagram)

मुख्य बातें
  • पेरिस ओलंपिक 2024
  • सेना से 24 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
  • पहली बार सेना से महिला खिलाड़ी भी

भालाफेंक स्टार नीरज चोपड़ा समेत सेना के 24 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 सदस्यीय दल में शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने यहां जारी बयान में कहा कि पहली बार ओलंपिक दल में सेना की दो महिला खिलाड़ी भी शामिल हैं।

तोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले चोपड़ा भारतीय सेना में सूबेदार हैं । वह 2023 एशियाई खेलों, 2023 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप, 2024 डायमंड लीग और 2024 पावो नुरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं ।

राष्ट्रमंडल खेल 2022 की कांस्य पदक विजेता हवलदार जैसमीन लंबोरिया (मुक्केबाजी) और 2023 एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सीपीओ रीतिका हुड्डा टीम में शामिल सेना की दो महिला खिलाड़ी हैं ।

End Of Feed