Neeraj Chopra Exclusive Interview: नीरज चोपड़ा ने विराट कोहली की प्राइवेसी से लेकर मेंटल हेल्‍थ पर खोले राज

Neeraj Chopra Exclusive interview: भारत के स्‍टार जेवलिन थ्रोअर और ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट नीरज चोपड़ा ने टाइम्‍स नाउ से एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू में कई विषयों पर खुलकर अपनी राय प्रकट की। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्‍लेबाज विराट कोहली के होटल का वीडियो लीक होने से लेकर उन्‍होंने मेंटल हेल्‍थ के बारे में बातचीत की।

मुख्य बातें
  • नीरज चोपड़ा ने विराट कोहली के होटल के कमरे का वीडियो लीक होने पर प्रतिक्रिया दी
  • नीरज चोपड़ा ने बताया कि उनका ध्‍यान अगले साल वर्ल्‍ड चैंपियनशिप पर लगा है
  • नीरज चोपड़ा ने कहा कि वो देश के लिए अधिक पदक जीतकर युवाओं को प्रेरित करना चाहते हैं

ओलंप‍िक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने हमारे सहयोगी चैनल 'मिरर नाऊ' के साथ 'एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत' में कई विषयों पर खुलकर अपनी राय प्रकट की। नीरज चोपड़ा ने विराट कोहली के होटल के कमरे का वीडियो लीक होने पर कहा कि यह गलत है और लोगों को समझना चाहिए कि वो भी एक इंसान है न कि सिर्फ सेलिब्रिटी। उन्‍होंने साथ ही कहा कि फैंस की एक सीमा होती है, जिसे पार नहीं किया जाना चाहिए, इज्‍जत दो और इज्‍जत लो, और भी तमाम मुद्दों पर नीरज की राय जानें, देखें ये वीडियो-

वहीं मेंटल हेल्‍थ पर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट ने कहा, 'मैं मानसिक तनाव से गुजर चुका हूं, लेकिन ज्‍यादा नहीं डूबा। मगर जो कोई इससे जूझता है, उसे खुलकर अपनी बात सामने रखना चाहिए।' चोपड़ा ने बताया कि उनका अगला लक्ष्‍य अगले साल वर्ल्‍ड चैंपियनशिप पर है। चोपड़ा ने बताया कि वह फैंस की अपेक्षाओं का दबाव अपने ऊपर नहीं लेते हैं।

उन्‍होंने कहा, 'मैं अपने ऊपर अपेक्षाओं का दबाव नहीं लेता हूं। मैं अपना 100 प्रतिशत देता हूं, अगर उससे गोल्‍ड मेडल मिलता है तो मुझे खुशी होती है।' भारत के स्‍टार जेवलिन थ्रोअर ने कहा कि वो देश के लिए अधिक मेडल जीतकर युवाओं को प्रेरित करना चाहते हैं और इसके बाद ही किसी और चीज को करने के बारे में सोचेंगे।

End Of Feed