Neeraj Chopra Olympic Final Match: अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर जीता गोल्ड, नीरज को करना पड़ा सिल्वर से संतोष
नीरज चोपड़ा का ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत का सपना टूट गया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया।
नवीन चौहान
Neeraj Chopra Olympics Javelin Throw Final Updates, Neeraj Chopra Throw Distance In Olympics 2024 Final:नीरज चोपड़ा का ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीत का सपना टूट गया। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर की दूरी हासिल करके दूसरे पायदान पर रहे और उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। कांस्य पदक ग्रेनेडा के पीटर एंडरसन के नाम रहा। एंडरसन 88.54 मीटर दूर भाला फेंककर तीसरे स्थान पर रहे।
Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: अरशद ने जीता गोल्ड, नीरज ने सिल्वर
पेरिस ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड ओर सिल्वर एशिया के अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा के नाम रहा।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: अरशद नदीम ने छठे प्रयास में भी किया 90 का दायरा पार
अरशद नदीम ने अपने छठे और आखिरी प्रयास में 91.79 मीटर की दूरी हासिल की। फाइनल को दो सर्वश्रेष्ठ थ्रो उनके नाम रहे।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: नीरज का छठा प्रयास भी रहा फाउल
भारत की नीरज चोपड़ा का छठा प्रयास भी फाउल रहा।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: नदीम ने पांचवें प्रयास में हासिल की 84.87 मीटर की दूरी
अरशद नदीम अपने पांचवें प्रयास में 84.87 मीटर की दूरी हासिल कर सके।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: नीरज का पांचवां प्रयास भी हुआ फाउल
टोक्यो के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का पांचवां प्रयास भी फाउल रहा।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: त्रिनिदाद एंड टोबैगो के वॉलकाट केशरॉन ने पांचवें प्रयास में हासिल की 76.86 मीटर की दूरी
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के वॉलकाट केशरॉन ने पांचवें प्रयास में हासिल की 76.86 मीटर की दूरी हासिल की। लंदन ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: लैसी ने पांचवे प्रयास में किया फाउल
फिनलैंड के लैसी ने अपने पांचवें प्रयास में फाउल किया।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: तीसरे प्रयास में अरशद ने हासिल की 79.40 मीटर की दूरी
पाकिस्तान के अरशद नदीम तीसरे प्रयास में 79.40 मीटर की दूरी तक भाला फेंक सके।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: चौथे राउंड में नीरज ने किया फाउल
नीरज चोपड़ा ने चौथे राउंड में फाउल किया।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: चौथा राउंड हुआ शुरू, टॉप प्लेयर अंत में करेगा थ्रो
चौथे राउंड की शुरुआत हो चुकी है।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: 12 में से चार एथलीट हुए एलिमिनेट, आखिरी तीन राउंड के लिए शुरू होगा मुकाबला
नीरज चोपड़ा सहित आठ एथलीट जैवलिन थ्रो के फाइनल राउंड में पहुंच गए हैं। अरशद नदीम(97.97), नीरज चोपड़ा(89.45), जैकब वालडेक(88.50), एंडरसन पीटर्स(87.87)., जूलियस यूगो( 87.72), जूलियन वेबर(87.33), केशरॉन वालकॉट(86.16), लासी इलेंटानो(84.58) अब आखिरी थ्रो फेंकते नजर आएंगे।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: नीरज चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में किया फाउल
नीरज चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में फाउल कर बैठे। नीरज दूसरे पायदान पर काबिज हैं।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: जूलियन वेबर का तीसरा प्रयास हुआ फाउल
जर्मनी के जूलियन वेबर का तीसरा प्रयास फाउल हो गया।Neeraj Chopra Final Match Live: तीसरे प्रयास में अरशद नदीम ने हासिल की 88.72 मीटर दूरी
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने तीसरे प्रयास में 88.72 मीटर की दूरी हासिल की। वो अभी भी पहले पायदान पर ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ काबिज हैं।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: जैकब वाडलेस ने तीसरे प्रयास में 88.50 मीटर दूर फेंका भाला
जैकब वाडलेस ने 88.50 मीटर दूरी हासिल की तीसरे प्रयास में पहुंचे तीसरे पायदान पर।Neeraj Chopra Final Match Live: 89.45 मीटर की दूरी नीरज ने दूसरे प्रयास में की हासिल
नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर की दूरी अपने दूसरे प्रयास में हासिल की और दूसरे स्थान पर पहुंच गए।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: जूलियन वेबर ने हासिल की 87.33 मीटर की दूरी
जूलियन वेबर ने 87.33 मीटर दूर अपने दूसरे प्रयास में भाला फेंका।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: अरशद नदीम ने बनाया ओलंपिक रिकॉर्ड
अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया और 16 साल पुराना ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़दिया।Neeraj Chopra Final Match Live: केसन वाल्कोट का दूसरा प्रयास हुए फाउल
त्रिनिदाद और टोबैगो के प्लेयर केसन वाल्कोट ने दूसरे प्रयास में फाउल किया।Neeraj Chopra Final Match Live: पहले स्थान पर पहुंचे एंडरसन पीटर्स
ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स अपने दूसरे प्रयास में 87.87 मीटर दूर भाला फेंककर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।Neeraj Chopra Final Match Live: याको वाल्डरेच ने दूसरे प्रयास में हासिल की 84.52 की दूरी
चेकरिपब्लिक के याको वाल्डरेच ने दूसरे प्रयास में हासिल की 84.52 की दूरी हासिल की।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: केर्टन टोनी ने हासिल की 80.92 मीटर की दूरी
फिनलैंड के केर्टन टोनी ने 80.92 मीटर की दूरी अपने पहले प्रयास में हासिल की।Neeraj Chopra Final Match Live: नीरच चोपड़ा ने फाउल के साथ की शुरुआत
नीरज चोपड़ा पहले प्रयास में संतुलन नहीं बना पाए और फाउल के साथ फाइनल में शुरुआत की।Neeraj Chopra Final Match Live:लासी ने फेंका 78.81 मीटर दूर भाला
फिनलैंड के लासी ने फेंका 78.81 मीटर दूर भाला।Neeraj Chopra Final Match Live: कीनिया के योगो जूलियस ने हासिल की 80.29 मीटर की दूरी
कीनिया के योगो जूलियस ने फेंका 80.29 मीटर भाला। पहुंचे तीसरे स्थान पर।Neeraj Chopra Final Match Live: जर्मनी के जूलियन वेबर ने की फाउल के साथ शुरुआत
जर्मनी के जूलियन वेबर ने फाउल के साथ शुरुआत की।Neeraj Chopra Final Match Live: पाकिस्तान के अरशद नदीम का पहला प्रयास हुआ फाउल
पाकिस्तान ने अरशद नदीम पहले प्रयास में नाकाम रहे और फाउल कर बैठे।Neeraj Chopra Final Match Live: केनव वॉलकाट ने 86.16 मीटर फेंका भाला
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केनव वॉलकाट ने 86.16 मीटर फेंका भाला फेंककर पहले पायदान पर कब्ज कर लिया।Neeraj Chopra Final Match Live: ग्रेनेडा के पीटर एंडरसन ने फेंका 84.70 मीटर भाला
ग्रेनेडा के पीटर एंडरसन ने फेंका 84.70 मीटर भाला फेंककर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है।Neeraj Chopra Final Match Live: चेक रिपब्लिक के वाल्डेच ने की शुरुआत
चेक रिपब्लिक के वाल्डेच ने की शुरुआत की और 80.15 मीटर के साथ शुरुआत की ।Neeraj Chopra Olympic Final Match Live: पार करना चाहेंगे 90 मीटर की दूरी
Neeraj Chopra Olympics Final Match Live Updates: नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में 90 मीटर से ज्यादा दूरी तक भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम करना चाहेंगे।Neeraj Chopra Javelin Olympics Final Live: लगातार दूसरे गोल्ड पर है नजर
Neeraj Chopra Olympics Final Match Live Updates: नीरज चोपड़ा की नजर ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा गोल्ड मेडल जीतने पर है। अगर वो पेरिस में भी गोल्ड जीत लेत हैं तो वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे।Neeraj Chopra Final Match Live: रात 11:55 बजे शुरू होगा इवेंट
Neeraj Chopra Olympics Final Match Live Updates: नीरज चोपड़ा की जैवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होगा।Neeraj Chopra Final Match Live: शानदार अंदाज में किया था क्वालीफाई
Neeraj Chopra Olympics Final Match Live Updates: नीरज चोपड़ा ने क्वालीफाइंग राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए पहले स्थान पर रहते हुए क्वालीफाई किया था।Neeraj Chopra Javelin Olympics Final Live: नीरज चोपड़ा आज फेंकेगे गोल्ड के लिए भाला
Neeraj Chopra Olympics Final Match Live Updates: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा आज पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन पुरुषों की जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे।नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited