Diamond League Final: एक सेंटीमीटर ने बिगाड़ा खेल, टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को फिर सिल्वर मेडल से करने करना पड़ा संतोष

Brussels Diamond League Final 2024: भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के खिताबी मुकाबले में गोल्ड मेडल से चूक गए। एक सेंटीमीटर के कारण उनको दूसरे नंबर पर रहना पड़ा। टूर्नामेंट में नीरज ने तीसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका।

नीरज चोपड़ा। (फोटो- Neeraj Chopra X)

Brussels Diamond League Final 2024: भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग खिताब से एक सेंटीमीटर से चूक गए और सत्र के फाइनल में 87 . 86 मीटर के थ्रो के साथ लगातार दूसरी बार दूसरे स्थान पर रहे । दो बार के ओलंपिक पदक विजेता 26 वर्ष के चोपड़ा ने 2022 में ट्रॉफी जीती थी और पिछले साल दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने तीसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका लेकिन विजेता एंडरसन पीटर्स के 87 . 87 मीटर से एक सेंटीमीटर पीछे रह गए।
दो बार के विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के पीटर्स ने पहले ही प्रयास में सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंका । जर्मनी के जूलियन वेबर 85 . 97 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। टोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चोपड़ा ने पिछले महीने पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीता था।

फाइनल में ऐसा रहा नीरज का प्रदर्शन

डायमंड लीग के खिताबी मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड पर निशाना लगाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उनको सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। टूर्नामेंट में नीरज ने पहले प्रयास में 86.82 मीटर थ्रो किया। इसी तरह उन्होंने दूसरे प्रयास में 83.49 मीटर, तीसरे प्रयास में 87.86 मीटर, चौथे प्रयास में 82.04 मीटर, पांचवें प्रयास में 83.30 मीटर और छठवें प्रयास में 86.46 मीटर थ्रो किया।
End Of Feed