जैवलिन में सिल्वर जीतने वाले नीरज ने किया कुछ ऐसा, आप भी कहेंगे लड़का हीरा है

Olympic Closing Ceremony India: मैदान के भीतर देश की शान बढ़ाने वाले सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने मैदान के बाहर जो किया उसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। फैंस कह रहे हैं कि लड़का हीरा है।

नीरज चोपड़ा (साभार-X)

Olympic Closing Ceremony India: भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में बैक टू बैक ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। डिफेंडिंग चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 8 अगस्त को हुए जैवलिन के फाइनल इवेंट में अपना दूसरा थ्रो 89.45 मीटर फेंका और सिल्वर मेडल पर कब्जा कर लिया। वह ट्रैक एंड फील्ड में दो मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए।

नीरज का उदय भारतीय खेल इतिहास में एक सूरज की तरह हुआ है जो न केवल एक स्टार एथलीट हैं बल्कि मैदान के बाहर भी सबका दिल जीतने में माहिर हैं। सिल्वर जीतने के एक दिन बाद नीरज ने मैदान के बाहर कुछ ऐसा किया जिसके बाद आप भी उनकी तारीफ करेंगे और दिल से कहेंगे लड़का तो हीरा निकला।

नीरज ने श्रीजेश के नाम पर भरी हामी

दरअसल बैक टू बैक मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक का सम्मान मिलना था। वह मनु भाकर के साथ इसका हिस्सा होते, लेकिन कहीं न कहीं भारतीय ओलंपिक संघ के मन में अपना आखिरी ओलंपिक खेल रहे पीआर श्रीजेश को यह सम्मान देना चाहते थे। इसके लिए IOA के अध्यक्ष पीटी ऊषा ने उनसे बात की।

End Of Feed