वाह ! इस मामले में नीरज चोपड़ा ने महान उसैन बोल्ट को भी पीछे छोड़ दिया

Neeraj Chopra leaves behind Usain Bolt: भारत के स्टार जेवलिन थ्रो खिलाड़ी और ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अपना जलवा पूरी दुनिया में बिखेर चुके नीरज चोपड़ा अब सबसे महान ओलंपिक स्टार पूर्व धावक उसैन बोल्ट को भी पीछे छोड़ चुके हैं। जानिए किस मामले में नीरज निकल गए हैं आगे।

नीरज चोपड़ा और उसैन बोल्ट

विश्व एथलेटिक्स के एक अध्ययन के अनुसार ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने तोक्यो खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद दिग्गज उसैन बोल्ट को ‘सर्वाधिक नजर आने वाले एथलीट’ के रूप में पीछे छोड़ दिया। भारत के 24 वर्षीय स्टार खिलाड़ी ने इसके बाद विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी ख्याति और बढ़ा दी थी।

जहां तक मीडिया कवरेज की बात है तो चोपड़ा को लेकर 812 आलेख प्रकाशित हुए। उनके बाद जमैका की तिकड़ी इलेन थॉम्पसन-हेराह (751), शेली-एन फ्रेजर-प्रिस (698) और शेरिका जैक्सन (679) का नंबर आता है। करिश्माई बोल्ट 574 आलेख के साथ इस सूची में पांचवें स्थान पर है।

विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने पीटीआई सहित चुनिंदा एशियाई पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान इन आंकड़ों को जारी किया गया। ये आंकड़े जर्मनी स्थित मीडिया मॉनिटरिंग फर्म यूनिसेप्टा ने उपलब्ध कराए।

End Of Feed