Neeraj Chopra, Paris Olympic 2024 Schedule: खेल गांव पहुंचे नीरज चोपड़ा, जानिए कब पेश करेंगे जैवलिन थ्रो में अपनी चुनौती
athleteChopra, Paris Olympic 2024 Full Schedule: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा लगातार दूसरी बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के इरादे के साथ पेरिस पहुंच चुके हैं जानिए कब है पुरुषो का जैवलिन थ्रो इवेंट? जानिए कब, कहां और कैसे देखें उनका इवेंट?
पेरिस ओलंपिक के खेल गांव में नीरज चोपड़ा
- पेरिस खेल गांव पहुंचे भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा
- पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में लगातार दूसरे गोल्ड पर है नजर
- पेरिस में पार करना चाहेंगे 90 मीटर का दायरा
Neeraj Chopra, Mens Javelin Throw Full Schedule: टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से पेरिस पहुंच चुके हैं। नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को पेरिस पहुंचने की सूचना दी। नीरज ने खेल गांव की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, नमस्कार पेरिस! अंतत: पेरिस ओलंपिक विलेज में पहुंचकर बेहद उत्साहित हूं। नीरज के पेरिस ओलंपिक के लिए गेम्स विलेज पहुंचने के बाद उनके और भारतीय खेल प्रशंसक जानना चाहते हैं कि पेरिस ओलंपिक में उनका स्टार प्लेयर कब भाला फेंकता नजर आएगा। आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में कैसा है पुरुषों की जैवलिन थ्रो इवेंट का पूरा शेड्यूल?
6 अगस्त को मैदान पर दिखेंगे नीरज चोपड़ा
पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा के क्वालीफिकेशन मुकाबले 6 अगस्त, 2024 को शुरू होंगे। ग्रुप ए का क्वालीफिकेशन मुकाबला भारतीय समयानुसार 6 अप्रैल, 2014 को दोपहर 1:50 बजे शुरू होंगे। पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त, 2024 को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला देर रात 11:55 PM बजे शुरू होगा।
कहां देखें नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो मुकाबला (Men's Javelin Throw Qualification and Final Schedule)
पेरिस ओलंपिक के नीरज चोपड़ा के भालाफेंक स्पर्धा के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप्प पर देख सकते हैं। वहीं इसका सीधा प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 चैनल और दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
पार करना चाहेंगे 90 मीटर का दायरा
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उसके बाद नीरज ने साल 2022 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.13 मीटर दूरी तय करते सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2023 में बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। साल 2023 के एशियाई खेलों में भी 88.88 मीटर दूरी तय करके स्वर्ण पदक जीता था। पेरिस ओलंपिक में नीरज 90 मीटर के बैरियर को पार करके स्वर्ण पदक अपने नाम करना चाहेंगे। अगर नीरज गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल होते हैं तो वो लगातार दो ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited