Neeraj Chopra, Paris Olympic 2024 Schedule: खेल गांव पहुंचे नीरज चोपड़ा, जानिए कब पेश करेंगे जैवलिन थ्रो में अपनी चुनौती

athleteChopra, Paris Olympic 2024 Full Schedule: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा लगातार दूसरी बार ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के इरादे के साथ पेरिस पहुंच चुके हैं जानिए कब है पुरुषो का जैवलिन थ्रो इवेंट? जानिए कब, कहां और कैसे देखें उनका इवेंट?

पेरिस ओलंपिक के खेल गांव में नीरज चोपड़ा

मुख्य बातें
  • पेरिस खेल गांव पहुंचे भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा
  • पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में लगातार दूसरे गोल्ड पर है नजर
  • पेरिस में पार करना चाहेंगे 90 मीटर का दायरा

Neeraj Chopra, Mens Javelin Throw Full Schedule: टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल जीतने के इरादे से पेरिस पहुंच चुके हैं। नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को पेरिस पहुंचने की सूचना दी। नीरज ने खेल गांव की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, नमस्कार पेरिस! अंतत: पेरिस ओलंपिक विलेज में पहुंचकर बेहद उत्साहित हूं। नीरज के पेरिस ओलंपिक के लिए गेम्स विलेज पहुंचने के बाद उनके और भारतीय खेल प्रशंसक जानना चाहते हैं कि पेरिस ओलंपिक में उनका स्टार प्लेयर कब भाला फेंकता नजर आएगा। आइए जानते हैं पेरिस ओलंपिक 2024 में कैसा है पुरुषों की जैवलिन थ्रो इवेंट का पूरा शेड्यूल?

6 अगस्त को मैदान पर दिखेंगे नीरज चोपड़ा

पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा के क्वालीफिकेशन मुकाबले 6 अगस्त, 2024 को शुरू होंगे। ग्रुप ए का क्वालीफिकेशन मुकाबला भारतीय समयानुसार 6 अप्रैल, 2014 को दोपहर 1:50 बजे शुरू होंगे। पुरुषों की जैवलिन थ्रो स्पर्धा का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त, 2024 को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला देर रात 11:55 PM बजे शुरू होगा।

कहां देखें नीरज चोपड़ा का जैवलिन थ्रो मुकाबला (Men's Javelin Throw Qualification and Final Schedule)

पेरिस ओलंपिक के नीरज चोपड़ा के भालाफेंक स्पर्धा के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप मोबाइल पर जियो सिनेमा ऐप्प पर देख सकते हैं। वहीं इसका सीधा प्रसारण आप स्पोर्ट्स 18 चैनल और दूरदर्शन के स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।

End Of Feed