Brussels Diamond League Final: नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के फाइनल में बनाई जगह, इस दिन होगा पदक का फैसला

पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने ब्रुसेल्स में आयोजित होने वाले डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा

मुख्य बातें
  • नीरज चोपड़ा ने किया ब्रुसेल्स डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई
  • 13-14 सितंबर, 2024 को खेला जाएगा फाइनल
  • साझा रूप से तीसरे पायदान पर रहते हुए नीरज ने किया क्वालीफाई
भारत के स्टार एथलीट और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने ब्रुसेल्स में आयोजित होने वाले डायमंड लीग के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ब्रुसेल्स में फाइनल इवेंट का आयोजन 13-14 सितंबर, 2024 को होगा।

छह खिलाड़ियों ने किया क्वालीफाई

जिन छह खिलाड़़ियों को फाइनल के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन मिला है उनमें पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता एंटरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर, याकूब वाल्डिच, एंड्रियन मारडरे और रोड्रिक डीन शामिस हैं। लुसाने में दूसरे स्थान पर रहते हुए नीरज चोपड़ा ने सात अंक अर्जित किए थे। नीरज चोपड़ा और जर्मनी को वेबर के साथ 15-15 अंक की बराबरी पर हैं। एंडरसन पीटर्स 21 अंक के साथ पहले, चेक रिपब्लिक के याकुब वाल्डिच 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

पहले पायदान पर रहे एंडरसन पीटर्स

नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में 89.49 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था। जो कि उनके पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडल जीतने वाले प्रयास से भी बेहतर था। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 90.61 मीटर के थ्रो के साथ पहले पायदान पर रहे थे। नीरज चोपड़ा फाइनल में शिरकत करेंगे।

डायमंड लीग के बाद नीरज कराएंगे सर्जरी
नीरज डायमंड लीग के समापन के बाद अपनी सर्जरी कराएंगे जो कि वो लंबे समय से टाल रहे हैं। इस चोट का असर पेरिस ओलंपिक और लुसाने डायमंड लीग में देखने को मिला था लेकिन 13-14 सितंबर को फाइनल मुकाबले के बाद नीरज पूरी तरह अपनी फिटनेस पर ध्यान देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited