Neeraj Chopra Javelin Olympics Match Update: नीरज चोपड़ा ने 89.34 मीटर का भाला फेंक ओलंपिक फाइनल में बनाई जगह

Neeraj Chopra Qualification Olympics Match Updates: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में धमाकेदार एंट्री मार ली है। उन्होंने पहले ही क्वालिफिकेशन राउंड में 89. 33 का थ्रो फेंककर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वे अब मेडल से केवल एक कदम दूर रह गए हैं।

neeraj chopra

नीरज चोपड़ा (फोटो- PTI)

Neeraj Chopra Olympics 2024 Match Updates: भारतीय एथलेटिक्स के लिये कई कीर्तिमान रच चुके नीरज चोपड़ा अपने दूसरे ओलंपिक में एक बार फिर अपने भाले से इतिहास रचने जा रहे हैं। हरियाणा के रहने वाले 26 वर्षीय खिलाड़ी ने ओलंपिक 2024 के क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार भाला फेंक कर फाइनल में जगह बना ली है। उनका खिताबी मुकाबला 8 अगस्त 2024 को खेला जाएगा। इसमें उन्हें एक बार फिर से गोल्ड की उम्मीद होगी। नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन राउंड में पहली ही बार में 89.34 का भाला फेंका। ये उनका इस सीजन का बेस्ट था।

चोपड़ा अगर स्वर्ण जीतते हैं तो ओलंपिक के इतिहास में खिताब बरकरार रखने वाले पांचवें खिलाड़ी हो जायेंगे । इसके साथ ही ओलंपिक व्यक्तिगत वर्ग में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भी बनेंगे। ओलंपिक की पुरूष भालाफेंक स्पर्धा में अभी तक एरिक लेमिंग (स्वीडन 1908 और 1912), जोन्नी माइरा (फिनलैंड 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी (चेक गणराज्य 1992 और 1996) और आंद्रियास टी (नॉर्वे 2004 और 2008) की ओलंपिक में भालाफेंक स्पर्धा में खिताब बरकरार रख सके हैं।

ये साल नहीं रहा खास

इस साल चोपड़ा ने सिर्फ तीन स्पर्धाओ में भाग लिया लेकिन उनके बाकी प्रतिस्पर्धी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। दोहा डायमंड लीग में मई में चोपड़ा ने 88 . 36 मीटर का थ्रो फेंका । वहीं एडक्टर में असहजता के कारण 28 मई को ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक में एहतियात के तौर पर भाग नहीं लिया। उन्होंने जून में फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों में 85 . 97 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण के साथ वापसी की । इसके बाद सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
FIP Promotion India Padel Open भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट के आखिरी दिन रोमांच की सारी हदें हुई पार खिताबी मुकाबलों में स्पेनिश खिलाड़ियों का रहा दबदबा

FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट के आखिरी दिन रोमांच की सारी हदें हुई पार, खिताबी मुकाबलों में स्पेनिश खिलाड़ियों का रहा दबदबा

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 आरसीबी फुल स्क्वाड RCB Team Players List आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट IPL Mega Auction Day 1 आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार

आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार

आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट IPL Mega Auction Day 1 इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार

आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड PBKS Players List नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited