विनेश फोगाट को लेकर नीरज चोपड़ा ने भारतवासियों से की खास अपील, जीत लिया दिल (वीडियो)

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को लेकर नीरज चोपड़ा ने देशवासियों से एक खास अपील की है। नीरज ने कहा है कि मेडल आए तो बहुत अच्छा लेकिन अगर न आए तो उन्हें इस बात का डर है।

नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट (साभार-Twitter)

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल मिले, इसके लिए पूरा देश एक स्वर में प्रार्थना कर रहा है, लेकिन अगर CAS का फैसला उनके खिलाफ जाता है तो क्या? इसी को लेकर जब हमारे जैवलिन स्टार और पेरिस में भारत को सिल्वर दिलाने वाले नीरज चोपड़ा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब से सबका दिल जीत लिया। उनके जवाब में कहीं न कहीं इस बात का भी दर्द दिखा कि मेडल न लाने वाले खिलाड़ियों को देश बहुत जल्दी भूल जाता है।

विनेश को लेकर नीरज के जवाब ने जीता दिल

भारत की बेटी और पेरिस में शानदार प्रदर्शन करने वाली विनेश फोगाट ने अपनी अयोग्यता के खिलाफ खेल पंचाट यानी CAS में अपील की है। फैसले में क्या होता है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन नीरज से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने देशवासियों से एक खास अपील की।

नीरज ने कहा 'देखो जी हम सबको पता है मेडल मिलेगा तो बहुत अच्छा रहेगा। अगर मेडल नहीं मिलेगा तो. हमें पता है कि मेडल तो पक्का था। पता नहीं मुझको ऐसा लगता है कि जब तक मेडल नहीं रहता है तब तक तो एक चीज रह ही जाती है। लोग थोड़े दिन तक याद रखते हैं। बोलेंगे कि यू आर ऑवर चैंपियन, हमारे लिए आप चैंपियन हो लेकिन मुझे लगता है कि जब तक पोडियम पर न हो तो बहुत जल्दी भूल भी जाते हैं। मुझे ये डर है बस।

End Of Feed