नीरज चोपड़ा की इस सादगी भरे जवाब पर मर मिटेंगे आप, फैंस कर रहे हैं तारीफ

नीरज चोपड़ा जितने बड़े खिलाड़ी है उससे कहीं बेहतर इंसान भी हैं। उनकी विनम्रता की तस्वीर आए दिन हम देखते रहते हैं। एक बार फिर उनके सादगी भरे जवाब ने तमाल खेल प्रेमियों को दिल जीत लिया है। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद नीरज ने जो कहा वह किसी एथलीट को महान बनाता है।

नीरज चोपड़ा, वर्ल्ड चैंपियन जैवलिन (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • नीरज चोपड़ा बने वर्ल्ड चैंपियन
  • वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
  • ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने नीरज

पहले ओलंपिक चैंपियन और अब वर्ल्ड चैंपियन, इसमें कोई दो राय नहीं है कि नीरज चोपड़ा भारत के सर्वकालिक महान एथलीट के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। इसके बावजूद नीरज चोपड़ा की सादगी आपका मन मोह लेगी। रविवार की रात नीरज ने बुडापेस्ट में 88.17 मीटर के थ्रो से विश्व चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया। वह ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले ‘ट्रैक एवं फील्ड’ एथलीट भी हैं। भाला फेंकने के साथ वह अपनी विनम्रता के लिए भी काफी मशहूर हैं।

संबंधित खबरें

ऑल टाइम ग्रेट की बहस से दूर रहना चाहते हैं नीरज

संबंधित खबरें

भारत का सर्वकालिक ‘ट्रैक एवं फील्ड’ एथलीट कौन है, इसमें (उनके नाम पर) कोई शक नहीं है लेकिन चोपड़ा इस बहस में शामिल नहीं होना चाहते।

संबंधित खबरें
End Of Feed