दिग्गज भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक से पहले लिया ये बड़ा फैसला

Neeraj Chopra Takes Break: भारत के स्टार जेवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक 2024 से पहले एक बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में अभ्यास के दौरान मांसपेशियों में ‘कुछ महसूस’ होने के बाद उन्होंने एहतियात के तौर पर चेक गणराज्य में 28 मई को होने वाली ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

Neeraj Chopra Withdraw From Ostrava Golden Spike 2024

नीरज चोपड़ा (Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा का बड़ा फैसला
  • ओलंपिक से पहले उठाया बड़ा कदम
  • ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट से बाहर

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह चोटिल नहीं हैं लेकिन हाल ही में अभ्यास के दौरान मांसपेशियों में ‘कुछ महसूस’ होने के बाद उन्होंने एहतियात के तौर पर चेक गणराज्य में 28 मई को होने वाली ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक 2024 एथलेटिक्स मीट में भाग नहीं लेने का फैसला किया। चोपड़ा ने कहा कि ओलंपिक वर्ष में वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे लिहाजा इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘हाल ही में एक थ्रोइंग सत्र के बाद मैने ओस्ट्रावा में नहीं खेलने का फैसला किया क्योंकि मुझे ‘एडक्टर’ मांसपेशी में कुछ महसूस हुआ । पहले भी मुझे इसमें दिक्कत रही है और इस समय मैं जोखिम नहीं लेना चाहता ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं चोटिल नहीं हूं लेकिन मैं ओलंपिक वर्ष में कोई जोखिम नहीं लेना चाहता । यही वजह है कि मैने यह फैसला लिया । पूरी तरह उबरने के बाद मैं फिर स्पर्धाओं में भाग लूंगा ।’’

चोपड़ा ने इस सत्र में दो स्पर्धाओं दोहा डायमंड लीग और फेडरेशन कप में भाग लिया है । वह अतिथि के तौर पर इस टूर्नामेंट में पहुंचेंगे । चोपड़ा के स्पष्टीकरण से चंद घंटे पहले आयोजकों ने कहा था कि वह चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं । आयोजकों ने एक बयान में कहा था ,‘‘ चोपड़ा को दो सप्ताह पहले अभ्यास के दौरान मांसपेशी में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह ओस्ट्रावा में नहीं खेल सकेंगे लेकिन अतिथि के तौर पर यहां आयेंगे ।’’

मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रजत पदक जीता और भुवनेश्वर में फेडरेशन कप में स्वर्ण पदक हासिल किया था । चोपड़ा को मूल रूप से गोल्डन स्पाइक में भाग नहीं लेना था लेकिन दोहा डायमंड लीग के दौरान उन्होंने कहा था कि वह इसमें खेलेंगे ।

चोपड़ा की जगह अब यूरोपीय चैम्पियन जर्मनी के जूलियन वेबर इसमें भाग लेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited