Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन

भारत के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा विवाह बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें साझा करके सबको चौंका दिया है।

नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra Marriage: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी की तस्वीरें साझा करके सबको चौंका दिया। पेरिस ओलंपिक के बाद से नीरज चोपड़ा का नाम निशानेबाज मनु भाकर के साथ जोड़ा जा रहा था। ऐसे में अचानक उन्होंने अपनी शादी की तस्वीर साझा करके हर अटकलों पर लगाम लगा दी। उन्होंने हिमानी नाम की लड़की से शादी की है। हर कोई यह जानना चाहता है कि नीरज चोपड़ा ने किसे जीवन साथी चुना है?

परिवार के साथ की नए अध्याय की शुरुआत

नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरों साझा करते हुए कहा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। उन सभी के हम आभारी हैं जिनके आशार्वाद की बदौलत हम इस पल तक पहुंचे हैं। प्यार के बंधन में हमेशा के लिए नीरज और हिमानी।

करीबियों की मजौदगी में की शादी

नीरज ने अपनी शादी की तीन तस्वीरें साझा की है। उसमें वो सफेद रंग की शेरवानी पहने अपनी अर्धांगिनी के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में नीरज चोपड़ा के परिवार के सदस्य दिखाई दे रहे हैं। नीरज चोपड़ा की मां भी एक तस्वीर में बेटे के साथ नजर आ रही हैं। नीरज की पत्नी हिमानी गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। नीरज ने अपनी शादी की भनक किसी को भी नहीं लगने दी और परिवार के सदस्यों के मौजूदगी में हिमानी के साथ सात फेरे लिए।

End Of Feed