होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hockey5 World Cup के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड से हारी भारतीय हॉकी टीम

India vs Netherlands, Hockey5 World Cup 2024: पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉकी 5 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डच टीम के खिलाफ हार गई। नीदरलैंड ने भारत को 7-4 से शिकस्त दी।

Netherlands Hockey Team Beat India In Hockey5 World CupNetherlands Hockey Team Beat India In Hockey5 World CupNetherlands Hockey Team Beat India In Hockey5 World Cup

नीदरलैंड हॉकी टीम ने भारतीय हॉकी टीम को मात दी (FIH)

मोहम्मद राहील की हैट्रिक के बावजूद भारत को एफआईएच हॉकी5 पुरूष विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को नीदरलैंड ने 7-4 से हरा दिया। राहील (पहला, सातवां और 25वां मिनट) के अलावा मनदीप मोर (11वां मिनट) ने भारत के लिये गोल दागे।

नीदरलैंड के लिये सैंडर डे विज्न (चौथा और 15वां) और अलेक्जेंडर शॉप (10वां और 26वां) ने दो गाल किये जबकि लुकास मिडेनडोर्प (12वां), जैमी वान आर्ट (13वां) और पेपिन रेयेंगा (20वां) ने एक एक गोल किया । मैच की शुरूआत काफी अच्छी रही और भारत के लिये राहील ने पहले ही मिनट में गोल दागा।

इसके बाद नीदरलैंड को सैंडर ने बराबरी दिलाई । भारत ने जवाबी हमले तेज किये और सातवें मिनट में राहील ने दूसरा गोल दाग दिया । इसे शॉप ने दसवें मिनट में उतारा । मनदीप ने अगले मिनट भारत को फिर बढत दिलाई।

End Of Feed