भारत के इस शहर में होगा पहले खो-खो विश्व कप का आयोजन

भारत की राजधानी नई दिल्ली अगले साल जनवरी में पहले खो-खो विश्व कप की मेजबानी करेगी। जानिए कब से कब तक होगा टूर्नामेंट का आयोजन?

खो खो वर्ल्ड कप 2025

मुख्य बातें
  • नई दिल्ली में होगा पहले खो-खो विश्व कप का आयोजन
  • 13 से 19 जनवरी तक दुनिया भर के खिलाड़ी बिखेंगेंगे चम
  • इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच

नई दिल्ली: अगले साल 13 से 19 जनवरी तक इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहला खो खो विश्व कप आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह टूर्नामेंट भारत के स्वदेशी खेल को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का मौका है। टूर्नामेंट के घोषणा समारोह के दौरान टीम महाराष्ट्र और शेष भारत के बीच एक प्रदर्शनी मैच खेला गया जिसमें महाराष्ट्र 26-24 से विजयी रहा।

लोगो और टैग लाइन का हुआ अनावरण

समारोह के दौरान विश्व कप के आधिकारिक ‘लोगो’ (प्रतीक चिन्ह) और ‘टैगलाइन’ का भी अनावरण किया गया। टूर्नामेंट में 24 देशों का प्रभावशाली लाइन अप होगा जिसमें पुरुष और महिला दोनों टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट में प्रत्येक डिविजन में 16 टीम होंगी जिससे दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा।

देश की मिट्टी का खेल है खो-खो

भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा,'खो-खो हमारे देश की मिट्टी का खेल है। इसलिए हमें इस खेल को मैदान पर लाने पर बहुत गर्व है। खो खो को अंतरराष्ट्रीय खेल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाले महासंघ को बहुत धन्यवाद।' इस मौके पर युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे भी मौजूद थीं।
End Of Feed