अब नेमार भी पहुंचे सऊदी अरब, PSG को छोड़कर इतनी रकम में अल हिलाल क्लब से जुड़े

Neymar joins Al-Hilal Football club: दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों का सऊदी फुटबॉल लीग के साथ जुड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। इस फेहरिस्त में ताजा नाम ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर नेमार जूनियर का नाम दर्ज हो गया है। नेमार ने सऊदी फुटबॉल लीग के क्लब अल हिलाल के साथ करार कर लिया है।

अल हिलाल क्लब से जुड़े नेमार जूनियर (Twitter)

छह सत्र पेरिस सेंट जर्मेन के साथ खेलने के बाद ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार (Neymar) अल हिलाल क्लब से जुड़ गए। खबरों के अनुसार नेमार के साथ नौ करोड़ यूरो (नौ करोड़ 80 लाख डॉलर) का करार हुआ है जो सऊदी प्रो लीग में एक रिकॉर्ड है।

रिकॉर्ड 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन अल हिलाल के साथ नेमार ने दो साल का करार किया है जिससे उन्हें सालाना दस करोड़ डॉलर वेतन मिलेगा । यह अल नासर के लिये खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के वेतन से आधा है।

समझा जाता है कि नेमार बार्सीलोना के साथ फिर जुड़ना चाहते थे लेकिन स्पेन का यह क्लब उन्हें इतना मोटा पैकेज नहीं दे पा रहा था। इससे पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ी सऊदी फुटबॉल लीग से जुड़ चुके हैं जिसमें रोनाल्डो के अलावा करीम बेंजेमा जैसे दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।

End Of Feed