Women's World Boxing Championships:निखत जरीन का शानदार प्रदर्शन जारी, अब इस देश की खिलाड़ी को दी पटखनी

Nikhat Zareen vs Roumaysa Boualam: भारतीय महिला बॉक्सर निखत जरीन का शानदार वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रदर्शन जारी है। निखत ने टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में अल्जीरिया की बॉक्सर को पटखनी देकर अलगे राउंड में जगह पक्की कर ली है।

निखत जरीन। (फोटो - बॉक्सिंग फेडरेशन के ट्विटर से)

Nikhat Zareen vs Roumaysa Boualam: भारतीय स्टार बॉक्सर निखत जरीन का वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है। वे टूर्नामेंट में अन्य देशों के बॉक्सरों को पटखनी देकर लगातार खिताब के करीब पहुंच रही हैं। रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में निखत जरीन ने अल्जीरिया की बॉक्सर रूमासया बोआलम (Roumaysa Boualam) को 5-0 से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। इसी जीत के साथ वे टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अब इस खिलाड़ी से होगा सामना वर्ल्ड चैम्पियन निखत जरीन टूर्नामेंट के प्री- क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अब 26 साल के स्टार बॉक्सर निखत का सामना मैक्सिको की फातिमा हेरेरा से होगा। वे मौजूदा टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर या उससे अगले राउंड में पहुंचने वाली दसवीं भारतीय हैं। वहीं, टूर्नामेंट के पहले राउंड में निखत का सामना अजरबैजान की अनाखानिम इस्माइलोवा से था। इस मुकाबले में निखत ने अनाखानिम को आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) के जारिए शिकस्त दी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed