नए जोश के साथ लौटूंगी अपना सपना पूरा करने, हार से निराश निखत ने फैंस के नाम लिखा भावुक संदेश
भारत की स्टार बॉक्सर और ओलंपिक में मेडल की दावेदार निखत जरीन का पेरिस ओलंपिक में सफर खत्म हो चुका है। हार से निखत निराश जरूर है पर टूटी नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से फैंस को भरोसा दिलाया है कि वह मजबूती से वापसी करेगी।



निखत जरीन (साभार-X)
निखत जरीन ने पेरिस खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में हार को अपने करियर की सबसे दर्दनाक हार बताया और भारतीय मुक्केबाजी स्टार ने ओलंपिक पदक जीतने के अपने सपने को पूरा करने के लिए नए जोश के साथ वापसी करने की कसम खाई। खेलों से पहले पदक की प्रबल दावेदार मानी जा रही निखत को 50 किग्रा महिला मुक्केबाजी में शीर्ष वरीयता प्राप्त एशियाई खेलों की चैंपियन चीन की वू यू के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में हार का सामना करना पड़ा।
निखत ने ‘इंस्टाग्राम’ पोस्ट में लिखा, ‘‘मैंने इतने लंबे समय से जिस ओलंपिक सपने को संजोया था वह वैसा नहीं हुआ जैसा मैंने उम्मीद की थी। अनगिनत घंटों की ट्रेनिंग, त्याग और दृढ़ निश्चय के बाद यह पल मेरे हाथ से फिसल गया।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘यह हार मेरे लिए अब तक की सबसे कठिन हार है और लगभग असहनीय है। मेरा दिल भारी है लेकिन यह टूटा नहीं है। मैं इसे विनम्रता से स्वीकार करती हूं और अपने जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता खोजने की पूरी कोशिश करूंगी।’’
निखत ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले छह भारतीय मुक्केबाजों में सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक पदक जीतना मेरा सबसे बड़ा सपना था और मैंने यहां तक पहुंचने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पेरिस 2024 की यात्रा चुनौतियों से भरी थी - एक साल तक चोट से जूझना, अपना स्थान वापस पाने के लिए संघर्ष करना, प्रतिस्पर्धा करने के अवसर के लिए संघर्ष करना और अनगिनत बाधाओं को पार करना, ये सब इस वैश्विक मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के अवसर के लिए था।’’
इस मुक्केबाज ने कहा, ‘‘मैं अपने सपने को पूरा करने के अवसर के लिए बहुत आभारी हूं लेकिन नियति ने कुछ और ही योजना बनाई थी। यहां पेरिस में इसे हासिल नहीं कर पाना निराशाजनक है। मैं चाहती हूं कि मैं समय को पीछे ले जा सकूं और एक अलग परिणाम के लिए और भी अधिक प्रयास कर सकूं, लेकिन यह मेरी इच्छा ही है।’’
दो बार की विश्व चैंपियन ने और मजबूती से वापसी करने की कसम खाई। निखत ने कहा, ‘‘मैं वादा करता हूं कि यह अंत नहीं है। मैं उबरने और तनावमुक्त होने के लिए स्वदेश लौटूंगी। यह सपना अब भी जीवित है और मैं नए जोश के साथ इसका पीछा करना जारी रखूंगी। यह अलविदा नहीं है बल्कि वापस लौटने और भी ज्यादा संघर्ष करने और आप सभी को गौरवांवित करने का वादा है। मेरे साथ खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद। यात्रा जारी है।’’
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
CSK के पूर्व खिलाड़ी ने धोनी को लेकर कह दी बड़ी बात, हार के बाद आई ये प्रतिक्रिया
PAK vs NZ Highlights: न्यूजीलैंड ने 73 रन से जीता पहले वनडे, काम नहीं आई बाबर और सलमान की जुझारू पारी
Purple Cap Leaderboard: शार्दुल को पीछे छोड़ पर्पल कैप होल्डर बने अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज
IPL Schedule Update: IPL शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस दिन खेला जाएगा कोलकाता और लखनऊ का मैच
GT vs MI Dream11 Prediction: अपने घर पर मुंबई के सामने उतरेगी गुजरात टाइटंस, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
Surya Grahan 2025 Today Time: लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए शहर अनुसार ग्रहण की टाइमिंग
Surya Grahan For Pregnant Ladies 2025: सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को क्या नहीं करना चाहिए, जानिए बुरे प्रभाव से बचने के उपाय
Surya Grahan Dos And Don't 2025: सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है तगड़ा नुकसान
Solar Eclipse 2025, Surya Grahan Sutak Time: सूर्य ग्रहण का सूतक कब से कब तक रहेगा? जानिए इस दौरान कौन से कार्य नहीं करने चाहिए
Surya Grahan Kaise Lagta Hai: सूर्य ग्रहण कैसे लगता है? जानिए क्या है इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited