Paris Olympics Preparation: पेरिस ओलंपिक में पंच लगाने से पहले पहले जर्मनी जाएंगे ये पांच खिलाड़ी, 30 दिनों तक बहाएंगे पसीना

Paris Olympics Preparation: पेरिस ओलंपिक का आगाज 26 जुलाई से होगा। यह रोमांचक मुकाबला 11 अगस्त चलेगा। इसमें भारत सहित कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इससे पहले भारत के पांच मुक्केबाज जर्मनी जाएंगे और वहां 30 दिनों तक पसीना बहाएंगे।

Five Indian boxers, Five Indian boxers training in Germany, Paris Olympics 2024, Amit Panghal, निकहत जरीन, Nikhat Zareen, Lovlina Borgohain, Paris Olympics 2024 Updates,

अमित पंघाल, निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन। (फोटो- Amit Panghal, Nikhat Zareen, Lovlina Borgohain Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Paris Olympics Preparation: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल को छोड़कर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पांच अन्य भारतीय मुक्केबाज पेरिस ओलंपिक से पहले जर्मनी में एक महीने तक चलने वाले अभ्यास शिविर में भाग लेंगे। यह अभ्यास शिविर 28 जून से शुरू होगा जिसमें विश्व चैंपियन निकहत जरीन (50 किग्रा) और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) सहित पांच भारतीय मुक्केबाज आयरलैंड, अमेरिका, मंगोलिया, जर्मनी और डेनमार्क की राष्ट्रीय टीमों के साथ जर्मनी के सारब्रुकेन के ओलंपिक केंद्र में अभ्यास करेंगे।

इस शिविर में भाग लेने वाले अन्य भारतीय मुक्केबाजों में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव (71 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा) और जैस्मीन लाम्बोरिया (57 किग्रा) शामिल हैं। पंघाल (51 किग्रा) हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण के शिलारू केंद्र में अपने कोच और राष्ट्रीय शिविर के सहयोगी स्टाफ के साथ अपना अभ्यास जारी रखेंगे और ओलंपिक के दौरान फ्रांस में टीम के बाकी सदस्यों के साथ जुड़ेंगे।

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के महासचिव हेमंत कुमार कलिता ने विज्ञप्ति में कहा, ‘सारब्रुकेन में अभ्यास शिविर में भाग लेने से भारतीय मुक्केबाजों को न सिर्फ विभिन्न देशों के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा बल्कि इससे उन्हें ओलंपिक से पहले परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में भी मदद मिलेगी, क्योंकि जर्मनी की परिस्थितियां पेरिस जैसी ही हैं।’ भारत के छह मुक्केबाजों ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है जिसमें चार महिला और दो पुरुष खिलाड़ी शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited