भारतीय मूल की 9 वर्षीय स्कूली छात्रा ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

Bodhana Shivnandan creates history: उत्तर-पश्चिम लंदन के हैरो की रहने वाली भारतीय मूल की 9 वर्षीय बोधना शिवनंदन ने नया इतिहास रचा है। स्कूल में पढ़ रही बोधना किसी भी खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं। उन्हें इंग्लैंड की चेस टीम में जगह मिली है।

बोधना शिवनंदन ने रचा इतिहास (चेस.कॉम)

मुख्य बातें
  • भारतीय मूल की बोधना ने रचा इतिहास
  • 9 साल की हैं स्कूली छात्रा बोधना शिवनंदन
  • इंग्लैंड शतरंज टीम में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

भारतीय मूल की नौ वर्षीय स्कूली छात्रा बोधना शिवनंदन शतरंज में इतिहास रचने जा रही हैं क्योंकि वह किसी भी खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं।

उत्तर-पश्चिम लंदन के हैरो की रहने वाली बोधना सितंबर में हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाले शतरंज ओलंपियाड में इंग्लैंड की महिला टीम में शामिल होंगी। टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों की उम्र 20 साल से अधिक है।

बोधना ने बुधवार को बीबीसी से कहा, ‘‘कल स्कूल से वापस आने के बाद जब मेरे पिताजी ने मुझे बताया तो मुझे इस बारे में पता चला। मैं खुश थी। मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगी और मुझे एक और खिताब मिलेगा।’’

End Of Feed