Paris Olympic 2024 Quota: निशा ने रोमानिया की खिलाड़ी को दी पटखनी, हासिल किया ओलंपिक कोटा
Nisha Dahiya earns India fifth quota, Paris Olympic 2024 Quota: इस्तांबुल में खेले जा रहे विश्व ओलंपिक गेम्स क्वालीफायर मुकाबले में भारतीय महिला रेसलर निशा दहिया का शानदा प्रदर्शन जारी है। निशा ने सेमीफाइनल मुकाबले में रोमानिया की खिलाड़ी को पटखनी देकर पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया।
निशा दहिया। (फोटो- India All Sports Twitter)
Nisha Dahiya earns India fifth quota, Paris Olympic 2024 Quota: पेरिस ओलंपिक की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इन दिनों सभी देशों के खिलाफ पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने में लगे हुए हैं। इस्तांबुल में खेले जा रहे विश्व ओलंपिक गेम्स क्वालीफायर मुकाबले में भारतीय महिला रेसलर निशा दहिया का शानदा प्रदर्शन जारी है। 68 किग्रा महिला कैटेगरी के सेमीफाइनल मुकाबले में निशा का सामना रोमानिया की एलेक्जेंड्रा निकोलेटा एंगेल से हुआ। दोनों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में निशा दहिया ने एलेक्जेंड्रा निकोलेटा एंगेल के खिलाफ 8-4 से जीत हासिल की और पेरिस 2024 ओलंपिक गेम्स की महिला कुश्ती टूर्नामेंट में भारत के लिए पांचवां कोटा हासिल किया।
सभी छह ग्रीको रोमन पहलवानों के निराशाजनक प्रदर्शन के एक दिन बाद महिला पहलवान निशा दहिया ने शुक्रवार को विश्व ओलंपिक खेल क्वालीफायर के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत को पांचवां पेरिस कोटा दिलाने की उम्मीदें जीवंत रखीं। निशा ने 68 किग्रा वर्ग में बेलारूस की युवा अलिना शाउचुक को 3-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। फिर इस 25 साल की पहलवान ने चेक गणराज्य की कई यूरोपीय चैम्पियनशिप पदक विजेता एडेला हानजलिकोवा को 7-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मानसी (62 किग्रा) प्री क्वार्टरफाइनल में बेलारूस की प्रतिद्वंद्वी वेरानिका इवानोवा से हार गई। हालांकि, वह रेपेशाज से कांस्य पदक के दौर में जगह बना सकती हैं और ओलंपिक कोटा जीतने की उम्मीद कर सकती हैं लेकिन इसके लिए वेरानिका को फाइनल में पहुंचना होगा। भारत की चार पहलवानों ने पहले ही ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है जिसमें अंतिम पंघाल (53 किग्रा), विनेश फोगाट (50 किग्रा), अंशु मलिक (57 किग्रा) और रीतिका हुड्डा (76 किग्रा) शामिल हैं।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited