World Boxing Championship: भारत की नीतू गंघास और मनीषा मौन विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में

women world boxing championship: भारत ने विश्व मुक्केबाजी में अपना दम एक बार फिर दिखाया है। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की नीतू गंघास और मनीषा मौन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Nitu Ganghas in quarter finals of World Boxing Championship

नीतू गंघास (screengrab- SAI Media)

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय मुक्केबाजों ने महिला विश्व चैम्पियनशिप में मंगलवार को पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया जिनमें से नीतू गंघास (48 किलो) और मनीषा मौन (57 किलो) ने आरएससी (रैफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाने) पर जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन नीतू ने ताजिकिस्तान की सुमैया कोसिमोवा को पहले दौर में हराया जबकि पिछले साल की कांस्य पदक विजेता मनीषा ने तुर्की की नूर एलिफ तुरहान को मात दी।

शशि चोपड़ा (63 किलो) हालांकि जापान की मेइ कितो से 0 . 4 से हारकर बाहर हो गई । नीतू का यह दूसरा मुकाबला था जिसका फैसला आरएससी पर आया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited