WFI Election: बृजभूषण के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा डब्ल्यूएफआई का चुनाव

WFI Election, Brij Bhushan Sharan Singh: दिल्ली के जंतर-मंतर के पहलवानों के विरोध प्रदर्शन के बीच भारतीय कुश्ती महासंघ के निवतर्मान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले डब्ल्यूएफआई के चुनाव में उनके परिवार का कोई भी सदस्य खड़ा नहीं होगा।

बृजभूषण शरण सिंह। (फोटो- ANI Twitter)

WFI Election, Brij Bhushan Sharan Singh: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के परिवार के सदस्य पात्रता के बावजूद महासंघ के आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगे। विश्वस्त सूत्रों ने मंगलवार को पीटीआई को यह जानकारी दी। डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारी सदस्यों के लिए छह जुलाई को चुनाव होंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध कर रहे पहलवानों को आश्वासन दिया था कि न तो बृजभूषण के परिवार के सदस्यों और न ही उसके सहयोगियों को चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी जिसके बाद उन्होंने 15 जून तक अपना विरोध रोक दिया था। बृजभूषण का बेटा करण भूषण उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का प्रमुख है, जबकि उसका दामाद आदित्य प्रताप सिंह बिहार इकाई का प्रमुख है। बृजभूषण के परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘उन्होंने चर्चा की और फैसला किया कि न तो उनका बेटा करण और न ही उनका दामाद आदित्य डब्ल्यूएफआई चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करेंगे।’

संबंधित खबरें
End Of Feed