French Open 2023: 34वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, इतिहास रचने से एक कदम दूर

नोवाक जोकोविच ने अपने अनुभव और शानदार फिटनेस के दम पर फ्रैंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। अब वह इतिहास रचने से महज एक कदम दूर हैं। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने कार्लोस अल्कराज को हरा दिया। नोवाक जोकोविच 34वीं बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।

नोवाक जोकोविच (साभार-Twitter)

नोवाक जोकोविच ने अपने अनुभव और शानदार फिटनेस का इस्तेमाल करते हुए शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में कार्लोस अल्कराज को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से शिकस्त देकर रिकॉर्ड 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर कदम बढ़ाया। विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अल्काराज को उन्होंने 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया। वह रिकॉर्ड 23वें गैंड स्लैम खिताब से एक शॉट पीछे हैं। यह 34वां मौका है जब वह ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं।

संबंधित खबरें

अल्काराज ने इस दौरान शानदार शॉट लगाकर दूसरे सेट को अपने नाम किया। लेकिन इसके बाद उन पर थकान हावी हो गया और ग्रैंड स्लैम में अपना 45वां सेमीफाइनल खेल रहे विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के खिलाड़ी को जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed