Paris Olympics 2024: जोकोविच ने खत्म किया सालों का इंतजार, अल्काराज को हराकर जीता गोल्ड

Novak Djokovic wins Olympic Gold: टेनिस के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक नोवाक जोकोविच ने एक और खिताब अपनी झोली में डाल लिया है। सर्बियां के खिलाड़ी ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में स्पेन के कार्लोज अल्कराज को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

novac djokovic

नोवाक जोकोविच (फोटो- AP)

Novak Djokovic wins Olympic Gold: नोवाक जोकोविच ने रविवार, 4 अगस्त को पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ को हराकर अपने पहले ओलंपिक स्वर्ण के लंबे इंतजार को आखिरकार खत्म कर दिया। टेनिस के दिग्गज ने ओलंपिक इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल में से एक में युवा स्पेनिश स्टार को 7-6, 7-6 से हराकर 16 साल बाद स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने इसी के साथ विंबलडन फाइनल में मिली करारी हार का बदला ले लिया है।

अपने पहले ओलंपिक स्वर्ण के साथ, उन्होंने 'करियर गोल्डन स्लैम' बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाई है। यह शब्द उन खिलाड़ियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिन्होंने एकल इतिहास में सभी चार ग्रैंड स्लैम खिताब और एक ओलंपिक स्वर्ण जीता है। जोकोविच और अल्काराज़ दोनों ही ओलंपिक में अपने पहले फाइनल में खेल रहे थे और उन्होंने प्रतिष्ठित रोलैंड गेरौज में रोमांचक मुकाबले के साथ प्रशंसकों का मनोरंजन किया।

दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए जोकोविचएक ओलंपिक स्वर्ण और एकल में 24 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ, सर्बियाई स्टार ने अब टेनिस में वह सब कुछ जीत लिया है जो वह जीत सकते थे। जर्मन दिग्गज स्टेफी ग्राफ ने 1988 में चार ग्रैंड स्लैम खिताब और एक ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर गोल्डन स्लैम खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं थी। आंद्रे अगासी (1999), राफेल नडाल (2010) और सेरेना विलियम्स (2012) सभी ग्रैंड स्लैम खिताब और एक ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले शेष तीन दिग्गज हैं। सेरेना विलियम्स एकल और युगल दोनों में करियर गोल्डन स्लैम जीतने वाली एकमात्र टेनिस खिलाड़ी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited