नोवाक जोकोविच ने रोजर फेडरर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा, ये वाला थोड़ा अनोखा है

Novak Djokovic Breaks Another Record Of Roger Federer: टेनिस जगत में रिकॉर्ड्स की झड़ी अपने पीछे छोड़ जाने वाले पूर्व स्विस टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर का एक और रिकॉर्ड सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने तोड़ दिया है। इस बार जोकोविच ने फेडरर का जो रिकॉर्ड तोड़ा है, वो थोड़ा अनोखा और बेहद खास भी है।

Novak Djokovic

नोवाक जोकोविच (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • नोवाक जोकोविच ने किया एक और कमाल
  • महान रोजर फेडरर का एक और रिकॉर्ड तोड़ा
  • सबसे उम्रदराज नंबर.1 टेनिस खिलाड़ी बने जोकोविच

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने रोजर फेडरर (Roger Federer) का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया और एटीपी टूर की कम्प्यूटरीकृत रैंकिंग में नंबर एक पर रहने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

जोकोविच अगले महीने 37 वर्ष के हो जायेंगे। फेडरर जून 2018 में जब आखिरी दिन रैंकिंग में शीर्ष पर थे तब वह जोकोविच से छोटे थे। जोकोविच को शीर्ष पर कुल 420 सप्ताह हो गए जबकि फेडरर 310 सप्ताह तक नंबर एक पर थे।

जोकोविच ने पुरूष टेनिस के इतिहास में सर्वाधिक 24 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। फेडरर के नाम 20 और रफेल नडाल के नाम 22 खिताब हैं। कोच गोरान इवानीसेविच से अलग होने के बाद जोकोविच पहला टूर्नामेंट 26 मई से फ्रेंच ओपन खेलेंगे।

आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन यानिक सिनेर सोमवार को जारी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं जबकि स्पेन के कार्लोस अल्काराज तीसरे नंबर पर हैं। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में इगा स्वियातेक शीर्ष पर, एरिना सबालेंका दूसरे और कोको गॉ तीसरे स्थान पर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited