Australian Open 2023: नोवाक जोकोविच जीते, एरिना सबालेंका भी तीसरे दौर में पहुंची
Australian Open 2023, 19th January Results: सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जीत के साथ अगले दौर में जगह बना ली है। 21 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने 191वीं रैंकिंग के कोयूऑकॉड को 6-1, 6-7 (5), 6-2, 6-0 से हराया। उनको दूसरे सेट के दौरान मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा था।
नोवाक जोकोविच (AP)
सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने गुरूवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन में फ्रांस के क्वालीफायर एंजो कोयूआकॉड पर जीत से तीसरे दौर में जगह बनायी। मेलबर्न पार्क में 10वीं ट्राफी हासिल करने की कोशिश में जुटे 21 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने 191वीं रैंकिंग के कोयूऑकॉड को 6-1, 6-7 (5), 6-2, 6-0 से हराया।
उन्हें दूसरे सेट के दौरान मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा जिसमें उनके दायें पैर पर पट्टियां बांधी गयी जिससे वह यह सेट गंवा बैठे। लेकिन मैच जीतने में सफल रहे। यह जोकोविच की आस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार 23वीं जीत थी जबकि पिछले साल वह कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लेने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाये थे। अब जोकोविच का सामना अगले दौर में ग्रिगोर दिमित्रोव से होगा।
शीर्ष वरीयता प्राप्त रफेल नडाल के बाद दूसरी वरीयता वाले कैस्पर रूड भी दूसरे दौर में उलटफेर का शिकार हो गए जिन्हें 22 वर्ष के जेंसन ब्रूक्सबी ने हराया । विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज ब्रूक्सबी ने यह मुकाबला 6-3, 7-5, 6-7, 6-2 से जीता । इसी कोर्ट पर बुधवार को मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने गत चैम्पियन नडाल को हराया था ।
ब्रूक्सबी ने आस्ट्रेलियाई ओपन में पदार्पण किया है जो उन्हें पिछले साल ही करना था लेकिन आस्ट्रेलिया रवाना होने से एक दिन पहले वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे । रूड पिछले साल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन में उपविजेता रहे थे । बेन शेल्टन, टॉमी पॉल और जेजे वोल्फ भी तीसरे दौर में पहुंच गए ।
शेल्टन ने चिली के निकोलस जैरी को 7-6, 7-6, 7-5 से हराया जबकि पॉल ने स्पेन के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-2, 2-6, 6-7, 6-3, 6-4 से मात दी । वोल्फ ने 23वीं वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के 23वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया। महिला वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका अमेरिका की शेल्बी रोजर्स को 6-3, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई हैं ।
एडीलेड इंटरनेशनल जीतने वाली सबालेंका शुरूआत में 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन लगातार पांच गेम जीतकर पहला सेट अपने नाम किया और दूसरे सेट में रोजर्स को वापसी नहीं करने दी । अब उनका सामना एलिसे मर्टेंस या लौरेन डेविस से होगा ।
अन्य मैचों में वेरोनिका कुदेरमेतोवा को अमेरिकी क्वालीफायर कैटी वोल्निएट्स ने 6-4, 2-6, 6-2 से हराया । अमेरिका की ही टेलर टाउनसेंडको हालांकि 19वीं वरीयता प्राप्त एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा ने 1-6, 6-2, 6-3 से मात दी। पुरूष वर्ग में 25वीं वरीयता प्राप्त डैन इवांस ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-4, 6-4, 6-1 से हराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs NZ: गिल ने खोला वानखेड़े की ऐतिहासिक पारी के पीछे का राज, बताया तकनीक में बदलाव से कैसे मिली मदद
IND vs NZ 3rd Test: इस पिच पर उछाल से हैरान हैं अश्विन, बोले-जीत के लिए करना होगा ये काम
IND vs NZ, भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच लाइव स्कोर: दूसरे दिन का खेल समाप्त, न्यूजीलैंड को 143 रनों की बढ़त
Aaj ka Toss Kaun Jeeta WI vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
AUS vs PAK 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited