Australian Open 2023: जोकोविच ऑस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
Novak Djokovic in Australia Open 2023 Quarter finals: नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में एक और शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इससे पहले तक वो चोटिल थे और दर्द में थे लेकिन इस मुकाबले में वो पूरी तरह फिट और जोश में नजर आए।
नोवाक जोकोविच (AP)
स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सोमवार को यहां 22वें वरीय एलेक्स डि मिनोर के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। पिछले पूरे हफ्ते बाएं पैर की मांसपेशियों में खिंचाव से जूझने के बाद जोकोविच सोमवार को पूरी तरह से दर्द मुक्त नजर आए और उन्होंने चौथे दौर के मुकाबले में 6-2 6-1 6-2 से जीत दर्ज की।
मेलबर्न पार्क में 13वीं और ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में कुल 54वीं बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के बाद जोकोविच ने कहा, ‘‘आज मैं जिस तरह खेला, मैंने जैसा महसूस किया, उससे मुझे यह विश्वास करने का कारण मिला है कि इस बार मैं खिताब जीत सकता हूं।’’ जोकोविच ने अपने 21 ग्रैंडस्लैम खिताब में से नौ ऑस्ट्रेलियाई ओपन में जीते हैं।
जोकोविच ने पांच से अधिक शॉट तक चले 64 में से 42 अंक जीतकर मैच में दबदबा बनाया। उन्होंने 26 विनर लगाए जबकि विरोधी खिलाड़ी नौ ही विनर लगा पाया। सर्बिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी सर्विस पर सभी 12 गेम जीते और एक बार भी उन्हें ब्रेक प्वाइंट का सामना नहीं करना पड़ा।
क्वार्टर फाइनल में जोकोविच की भिड़ंत बुधवार को पांचवें वरीय आंद्रे रूबलेव से होगी जिनके खिलाफ सर्बिया खिलाड़ी ने ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल में अब तक सभी छह मुकाबले जीते हैं। इसी दिन अमेरिका के दो खिलाड़ी बेन शेल्टन और टॉमी पॉल भी आमने सामने होंगे।
मंगलवार को होने वाले पुरुष क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में तीसरे वरीय स्टेफानोस सिटसिपास का सामना गैरवरीय जिरी लेचेका से होगा जबकि 18वें वरीय करेन खचानोव 29वें वरीय सबेस्टियन कोर्डा से भिड़ेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI Highlights: स्पिन के करिश्मे से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया
SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा श्रीलंका दौरे से पहले झटका, चोटिल हुआ अहम खिलाड़ी
कोहली या बुमराह नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये खिलाड़ी होगा भारत का एक्स फेक्टर, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद खेलेंगे स्टार खिलाड़ी, रोहित समेत ये खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited