Wimbledon 2023: नोवाक जोकोविच का विजयी सिलसिला जारी, विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

Novak Djokovic, Wimbledon 2023: नोवाक जोकोविच ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए सोमवार को यहां ह्यूबर्ट हुरकाज को चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। रूस की अनुभवहीन किशोरी मीरा आंद्रीवा ने भी प्रभावित किया लेकिन महिला एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं।

Novak Djokovic in Wimbledon 2023 Quarter Finals

नोवाक जोकोविच (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

Wimbledon 2023: सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने अपने अनुभव का परिचय देते हुए सोमवार को यहां ह्यूबर्ट हुरकाज को चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। रूस की अनुभवहीन किशोरी मीरा आंद्रीवा ने भी प्रभावित किया लेकिन महिला एकल स्पर्धा से बाहर हो गईं।

ऑल इंग्लैंड क्लब पर सात बार के चैंपियन और 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच ने हुरकाज को 7-6 (6), 7-6 (6), 5-7, 6-4 से हराकर 14वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। यह मैच रविवार को शुरू हुआ था लेकिन देर रात होने के कारण इसे निलंबित करना पड़ा। जोकोविच ने पहले सेट में तीन सेट प्वाइंट बचाए जबकि वह दूसरा सेट गंवाने से भी सिर्फ दो अंक दूर थे। इसके बाद खेल को रविवार को निलंबित करना पड़ा।

सोमवार को हुरकाज अपनी मजबूत सर्विस की बदौलत तीसरा सेट जीतने में सफल रहे लेकिन जोकोविच ने चौथा सेट जीतकर अगले दौर में जगह बनाई। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने विरोधी की सर्विस के दौरान गेम में कभी इतनी परेशानी महसूस नहीं की। ऐसा उसकी बेहद सटीक और ताकतवर सर्विस के कारण हुआ।’’

हुरकाज ने इस साल विंबलडन में 67 गेम तक कोई सर्विस नहीं गंवाई। जोकोविच ने चौथे सेट में 4-3 की बढ़त बनाने के दौरान टूर्नामेंट में पहली बार उनकी सर्विस तोड़ी। पोलैंड के 17वें वरीय खिलाड़ी ने इससे पहले अपनी सर्विस पर सभी 18 ब्रेक प्वाइंट बचाए थे। जोकोविच ने अपने करियर में 56वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में रिकॉर्ड रोजर फेडरर के नाम दर्ज है जो 58 बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। जोकोविच सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आंद्रे रूबलेव से भिड़ेंगे।

सिर्फ 16 साल की रूस की क्वालीफायर आंद्रीवा को 25वीं वरीय मेडिसन कीज के खिलाफ पहला सेट जीतने के बाद 6-3, 6-7, 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। आंद्रीवा विंबलडन ड्रॉ में सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वह 1997 में अन्ना कूर्निकोवा के बाद विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहीं थी।

कीज अगले दौर में दूसरी वरीय एरिना सबालेंका से भिड़ेंगी जिन्होंने 21वीं वरीय एकाटेरिना एलेक्सांद्रोवा को 6-4, 6-0 से हराया।

गत चैंपियन एलेना रिबाकिना भी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही। बीट्रिज हदाद माइया के कमर की चोट के कारण मुकाबले से हटने पर रिबाकिना ने अगले दौर में जगह बनाई। रिबाकिना जब 4-1 से आगे चल रही थी तो माइया ने मैच से हटने का फैसला किया। पुरुष वर्ग में क्रिस युबैंक्स ने पहली बार विंबलडन में खेलते हुए पांचवें वरीय स्टेफानोस सितसिपास को 3-6, 7-6 (4), 3-6, 6-4, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वह अगले दौर में तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे जिन्होंने जिरी लेहेका के हटने पर अगले दौर में प्रवेश किया। जिरी ने जब हटने का फैसला किया तब रूस का खिलाड़ी 6-4, 6-2 से आगे था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited