Australian Open 2024: नोवाक जोकोविच ने अपने 100वें मैच में जीत के साथ की चौथे दौर में एंट्री

सबसे ज्यादा ग्रैडस्लैम खिताब जीतने वाले सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के अपने 100वें मैच में जीत दर्ज करके चौथे राउंड में प्रवेश कर लिया है।

Novak Djokovic

नोवाक जोकोविच

तस्वीर साभार : भाषा

मेलबर्न: नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने 100वें मैच में शुक्रवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके चौथे दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने थॉमस मार्टिन एटचेवेरी को 6-3, 6-3, 7-6 (2) से हराया। यह वर्तमान टूर्नामेंट में पहला अवसर है जबकि विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। रिकॉर्ड 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच का ऑस्ट्रेलियाई ओपन में रिकॉर्ड 92-8 है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 खिताब जीते हैं और शुक्रवार की जीत से उन्होंने मेलबर्न पार्क पर अपना विजय अभियान 31 मैच तक पहुंचा दिया है।

फेडरर और सेरेना हैं जोकोविच से आगे

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में उनसे अधिक मैच केवल रोजर फेडरर (117) और सेरेना विलियम्स (115) ने खेले हैं। जोकोविच ने पहले दो मैच में एक-एक सेट गंवाया था। उनका अगला मुकाबला फ्रांस के एड्रियन मन्नारिनो से होगा, जिन्होंने बेन शेल्टन को 7-6 (4), 1-6, 6-7 (2), 6-3, 6-4 से हराया। जोकोविच ने मैच के बाद कहा,'पहले दो दौर की तुलना में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे लगता है कि यह सकारात्मक बदलाव है। मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। यह सकारात्मक संकेत है लेकिन मैं अब भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पा रहा हूं।'

सिसिपास भी पहुंचे चौथे दौर में

पुरुष एकल के अन्य मैचों में पिछले साल के उपविजेता स्टेफानोस सितसिपास ने लुका वान एश को 6-3, 6-0, 6-4 और टेलर फ्रिट्ज ने फैबियन मोरोज़सन को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। विश्व में चौथे नंबर के खिलाड़ी यानिक सिनर ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए सेबेस्टियन बेज को 6-0, 6-1, 6-3 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला 15वीं वरीयता प्राप्त करेन खाचानोव से होगा, जिन्होंने टॉमस मचाक को 6-4, 7-6 (4), 4-6, 7-6 (5) से हराया। ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर भी चौथे दौर में पहुंच गए हैं। उन्होंने फ्लैवियो कोबोली को 6-3, 6-3, 6-1 से शिकस्त दी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited