एक युग का अंत...राफेल नडाल के संन्यास पर टेनिस जगत के दिग्गजों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

लाल बजरी का बादशाह कहे जाने वाले 22 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल के डेविस कप में करियर आखिरी मुकाबला खेलने के बाद उनके संन्यास पर टेनिस जगत के धाकड़ खिलाड़ियों ने जानिए क्या कहा?

राफेल नडाल (साभार Rafael Nadal Twitter)

मलागा (स्पेन): राफेल नडाल के टेनिस से संन्यास लेने के बाद वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों ने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले स्पेन के इस स्टार की प्रशंसा की और इसे एक युग का अंत करार दिया। सेरेना विलियम्स और नोवाक जोकोविच से लेकर इगा स्वियातेक और टेलर फ्रिट्ज जैसे कई अन्य टेनिस खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है।

टेनिस जगत को खलेगी आपकी कमी

चौबीस बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और 60 मैच में नडाल के प्रतिद्वंद्वी नोवाक जोकोविच ने कहा,'आपकी दृढ़ता, आपका जुझारू जज्बा, आपकी ऊर्जा कुछ ऐसी चीजे हैं जिनका अध्ययन किया जाएगा। यह कुछ ऐसा है जो आने वाली कई पीढ़ियों को प्रेरित करेगा। मुझे आपका प्रतिद्वंद्वी कहलाने पर गर्व और रोमांच महसूस हो रहा है। टेनिस जगत और खेल जगत को आपकी अविश्वसनीय ऊर्जा की कमी खलेगी।'

आपने जिस जुनून से खेला वो है अद्भुत

तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एंडी मरे ने कहा,'आपने जिस जुनून से खेले हैं, वह कुछ ऐसा है जिसकी सभी टेनिस खिलाड़ी आकांक्षा रखते हैं और सभी टेनिस प्रशंसक आपको इसके लिए याद रखेंगे। आपको देखना अविश्वसनीय रहा है।'

End Of Feed