Wimbledon Final: सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच को 20 साल का खिलाड़ी देगा चुनौती
Wimbledon Final 2023: सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने से बस एक कदम दूर हैं। जोकोविच विंबलडन के खिताबी मुकाबले में पहुंचे गए हैं, जहां उनका सामना 20 साल के युवा खिलाड़ी से आमना-सामना होगा। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
नोवाक जोकोविच बनाम कार्लोस अल्कारेज। (फोटो- Wimbledon Twitter)
इस मैच में अनुभव और युवा जोश का मुकाबला देखने को मिलेगा। जोकोविच 36 साल के है जबकि कार्लोस अल्कारेज 20 साल के है। किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में 1974 यह बाद यह उम्र का सबसे बड़ा फासला होगा। जोकोविच अगर चैम्पियन बनते हैं तो वह ओपन युग में विंबलडन का पुरुष एकल मुकाबला जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। वह लगातार पांचवीं बार इस खिताब को जीतना चाहेंगे। मुकाबले से पहले जोकोविच ने स्पेन के युवा खिलाड़ी अल्कारेज की तुलना खुद से करते हुए तारीफ की।
जोकोविच ने कहा, ‘वह प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ किसी भी सतह पर चुनौतियों के अनुकूल ढालने में अविश्वसनीय रूप से सफल रहा है। इस खेल में यह मेरा मजबूत पक्ष रहा है। मैंने अपने पूरे करियर में इसे अपनी सबसे बड़ी ताकत के रूप में महसूस किया। वह (अल्करेज) अपने करियर की शुरुआत में ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।’ अल्करेज से जब जोकोविच के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उनकी कोई कमजोरी नहीं है। वह इस खेल की पूर्णता के करीब है। वह कमाल के खिलाड़ी हैं और मैच में कोई गलती नहीं करते हैं। वह शारीरिक और मानसिक तौर पर काफी मजबूत हैं।’
अल्कारेज रैंकिंग में शीर्ष पर हैं जबकि जोकोविच दूसरे स्थान पर हैं। जोकोविच सबसे ज्यादा समय तक शीर्ष रैंकिंग पर रहे हैं। सेमीफाइनल में अल्कारेज ने तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव की चुनौती को आसानी से 6-3 6-3 6-3 ध्वस्त कर दिया था। जोकोविच को हालांकि आठवीं वरीयता प्राप्त यानिक सिनर को 6-3 6-4 7-6 से पटखनी देने में थोड़ी मेहनत करनी पड़ी।
मेदवेदेव ने भी अल्कारेज को बिग थ्री (फेडरर, जोकोविच और राफेल नडाल) की तरह का खिलाड़ी करार दिया। मेदवेदेव ने कहा, ‘वह उनकी (बिग थ्री) तरह का ही है।’ अल्कारेज पुरुष एकल के पहले खिलाड़ी है जिन्होंने 20 साल की कम उम्र में कैलेंडर वर्ष का समापन एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर रहते हुए किया। वह पिछले साल अमेरिकी ओपन के विजेता बने लेकिन पिछले महीने फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जोकोविच से हार गये थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited