Wimbledon Final: सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच को 20 साल का खिलाड़ी देगा चुनौती

Wimbledon Final 2023: सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने से बस एक कदम दूर हैं। जोकोविच विंबलडन के खिताबी मुकाबले में पहुंचे गए हैं, जहां उनका सामना 20 साल के युवा खिलाड़ी से आमना-सामना होगा। रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

नोवाक जोकोविच बनाम कार्लोस अल्कारेज। (फोटो- Wimbledon Twitter)

Wimbledon Final 2023: दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच विंबलडन के फाइनल मुकाबले के लिए रविवार को मैदान में उतरेंगे तो उनकी नजरें दिग्गज रोजर फेडरर के आठ खिताब के रिकॉर्ड पर बराबरी करने की होगी लेकिन इसके लिए उन्हें शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कारेज की चुनौती से पार पाना होगा। रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुके जोकोविच ने सात बार विंबलडन पुरुष एकल का खिताब जीता है। रिकॉर्ड फेडरर के नाम है जो आठ बार इसके चैम्पियन बने हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस मैच में अनुभव और युवा जोश का मुकाबला देखने को मिलेगा। जोकोविच 36 साल के है जबकि कार्लोस अल्कारेज 20 साल के है। किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में 1974 यह बाद यह उम्र का सबसे बड़ा फासला होगा। जोकोविच अगर चैम्पियन बनते हैं तो वह ओपन युग में विंबलडन का पुरुष एकल मुकाबला जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। वह लगातार पांचवीं बार इस खिताब को जीतना चाहेंगे। मुकाबले से पहले जोकोविच ने स्पेन के युवा खिलाड़ी अल्कारेज की तुलना खुद से करते हुए तारीफ की।

संबंधित खबरें
End Of Feed