French Open 2024: 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच हुए चोटिल, फ्रेंच ओपन से हटे

French Open 2024, Novak Djokovic Knee Injury: चौबीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन से हट गए हैं। जोकोविच चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से हटे हैं। बुधवार (05 मई 2024) को क्वार्टर फाइनल में दो बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता कैस्पर रुड से मुकाबला करना था।

Novak Djokovic, Novak Djokovic withdraws from French Open, Novak Djokovic withdraws, Novak Djokovic Injury, Novak Djokovic Injury Updates, Novak Djokovic knee injury, French Open 2024, French Open 2024 Updates

नोवाक जोकोविच। (फोटो- Roland Garros Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

French Open 2024, Novak Djokovic Knee Injury: नोवाक जोकोविच दाहिने घुटने में चोट के कारण मंगलवार को फ्रेंच ओपन से हट गए, जिससे खिताब के बचाव के मौके के साथ रैंकिंग में शीर्ष स्थान को भी गंवा देंगे। फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने बताया कि ‘जोकोविच के दाहिने घुटने के ‘मीडियल मेनिस्कस’ में चोट है। इस चोट की गंभीरता का पता एमआरआई जांच के दौरान चला। जोकोविच को यह चोट विश्व रैंकिंग में 23वें स्थान के खिलाड़ी फ्रांसिस्को सेरुंडोलो के खिलाफ चौथे दौर में साढ़े चार घंटे से अधिक समय तक चले मैच के दौरान लगी थी।

चौबीस बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को बुधवार को क्वार्टर फाइनल में दो बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता कैस्पर रुड से मुकाबला करना था। रूड को अब वॉकओवर मिल गया है और सेमीफाइनल में उनका सामना रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज अलेक्जेंडर ज्वेरेव या 11वें स्थान के खिलाड़ी एलेक्स डी मिनौर से होगा।

जोकोविच को पिछले कुछ समय से घुटने की चोट के कारण परेशानी हो रही है। सेरुंडोलो के खिलाफ मैच के दौरान घुटने की दर्द के कारण उन्होंने मेडिकल टाइमआउट लिया था। वह अपने प्रशिक्षक से इलाज के बाद खेल में वापस लौटे। सैंतिस साल के जोकोविच ने सोमवार शाम कहा था, ‘‘मुझे नहीं पता कि कल क्या होगा - या कल के बाद, क्या मैं कोर्ट पर उतर पाऊंगा और खेल पाऊंगा या नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते हैं, मुझे ऐसी ही आशा है। चलो देखते हैं क्या होता हैं।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited