US Open 2023: रिकॉर्ड पर होगी नजर, दो साल में पहली बार अमेरिकी ओपन खेलेंगे जोकोविच

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी और 23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच यूएस ओपन 2023 में भाग लेने पहुंच गए हैं। इस बार उनकी नजर रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम पर होगी। पिछले साल टीका विवाद के कारण वह इस ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाए थे, जिनका उनको मलाल है।

नोवाक जोकोविच (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • यूएस ओपन 2023
  • नोवाक जोकोविच की वापसी
  • पिछले साल नहीं खेले थे जोकोविच

नोवाक जोकोविच दो साल में पहली बार अमेरिकी ओपन खेलने पहुंच गए हैं और उनकी नजरें रिकॉर्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब पर लगी होंगी। पिछले साल कोरोना का टीका नहीं लगवाने के कारण उन्हें अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली थी। वह कैलिफोर्निया और फ्लोरिडा में भी टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे

संबंधित खबरें

उन्होंने सोमवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के लिये यहां पहुंचने के बाद कहा ,‘मुझे गुस्सा नहीं आया था। पिछले साल अमेरिकी ओपन के दौरान मलाल जरूर हुआ था कि मैं यहां क्यों नहीं हूं। मुझे नहीं खेल पाने का दुख था। लेकिन अब मैं यहां हूं और बीती बातों के बारे में नहीं सोच रहा। मेरा फोकस इस टूर्नामेंट पर है ’

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed