ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम को गिफ्ट में ससुर ने दी भैंस, जानिए क्या है पूरा मामला

पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बने अरशद नदीम को स्वदेश वापसी पर उनके ससुर ने तोहफे में भैंस दी है। जानिए क्या है इसकी वजह?

अरशद नदीम

मुख्य बातें
  • अरशद नदीम को गोल्ड मेडल जीतने के बाद मिल रहे हैं करोड़ों के इनाम
  • अरशद के ससुर ने उनके वतन वापस लौटते ही गिफ्ट की भैंस
  • सुसर ने बताई दामाद को भैंस गिफ्ट करने की वजह

लाहौर: पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के ऊपर करोड़ों के इनाम की बारिश हो रही है। सरकार से लेकर सेलेब्रिटी और बिजनेस मैन तक उनके लिए पैसा, घर, बंगला, गाड़ी देने का ऐलान कर रहे हैं। तकरीबन 20 करोड़ का इनाम पेरिस से वतन वापस लौटने पर उनके स्वागत के लिए लाहौर एयरपोर्ट पर हजारों का हुजूम उमड़ा। ऐसा स्वागत क्रिकेट खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान में हालिया दिनों में नसीब नहीं हुआ।

ससुर ने तोहफे में दी भैंस

पाकिस्तान सरकार ने अरशद नदीम को पाकिस्तान का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान हिलाल-ए-इम्तियाज से नवाजने का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में अरशद नदीम के ससुर ने एक अनोखा गिफ्ट अपने दामाद को देकर सबको हैरान कर दिया है। नदीम के ससुर मोहम्मद नवाज ने दामाद को गिफ्ट में भैंस दी है।

इसलिए किया भैंस देने का फैसला

नदीम से ससुर ने स्थानीय मीडिया को बताया, गांव में भैंस उपहार में देना 'बहुत मूल्यवान' और 'सम्मानजनक' माना जाता है और यह ग्रामीण परिवेश और परंपरा के अनुरूप है। नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है और सफलता के बावजूद उसका घर अभी भी उसका गांव है और वह यहां अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहता है।'

End Of Feed