Diamond League 2023: जीत के बाद ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने कहा- इस टूर्नामेंट से पहले फिटनेस पर फोकस

Diamond League 2023, Olympic champion Neeraj Chopra: चोट के बाद वापसी करने वाले ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंडल लीग में शानदार वापसी की। उन्होंने 88.67 मीटर थ्रो कर गोल्ड पर कब्जा जमाया था। जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि हंगरी के बुडापेस्ट में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में सौ प्रतिशत फिट रहकर उतरने पर होगा।

नीरज चोपड़ा। (फोटो- नीरज चोपड़ा के ट्विटर से)

Diamond League 2023, Olympic champion Neeraj Chopra: पिछले सप्ताह लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले ओलंपिक जैवलिन थ्रोअर चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने सोमवार को कहा कि अगस्त में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से पहले शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर फोकस रहेगा लेकिन 90 मीटर की बाधा पार करने का कोई दबाव नहीं है। मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीन शीर्ष स्पर्धाओं में भाग नहीं लेने वाले चोपड़ा ने डायमंड लीग के लुसाने चरण में वापसी करते हुए पिछले सप्ताह 87.66 मीटर की दूरी के साथ लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया। उन्होंने पांच मई को दोहा में अपने करियर के चौथे सर्वश्रेष्ठ 88.67 मीटर के थ्रो के साथ सत्र की शुरुआती डायमंड लीग जीती थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नीरज ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा कराई गई वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘शारीरिक और मानसिक रूप से दोहा की तुलना में लुसाने में काफी कठिन था, क्योंकि बीच में चोटिल होने के कारण पूरा फोकस उस पर रह गया था। सत्र के बीच में चोट लग जाने पर रिकवरी पर फोकस चला जाता है ।’ उन्होंने कहा,‘बीच में मैने तीन कांटिनेंटल गोल्ड स्तर के टूर्नामेंट छोड़े जहां मौसम अच्छा था और मैं 90 मीटर की बाधा पार कर सकता था लेकिन इसका कोई दबाव नहीं है। अभी एशियाई खेल और विश्व चैम्पियनशिप होनी है तो जिस दिन परिस्थितियां बनेंगी, 90 मीटर का थ्रो लग जाएगा। लुसाने के मौसम को देखते हुए प्रदर्शन अच्छा रहा।’

संबंधित खबरें
End Of Feed