नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में जीता गोल्ड, धमाकेदार अंदाज में किया पेरिस ओलंपिक अभियान का आगाज
भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के अपने अभियान की शुरुआत दोहा डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीत के साथ की है।
नीरज चोपड़ा(साभार SAI Media)
दोहा: रियो ओलंपिक में पुरुषों की जेवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की तैयारी का आगाज दोहा में आयोजित हो रही प्रतिष्ठित डायमंड लीग में स्वर्ण पदक जीत के साथ की है। शुक्रवार देर रात हुए इवेंट में नीरज ने अपने पहले प्रयास में ही 88.67 मीटर दूरी तक भाला फेंका और यही दूरी अंत में निर्णायक साबित हुई। इसतरह गोल्ड मेडल के साथ नीरज ने नए एथलेटिक्स सीजन की शुरुआत की है।
पहले प्रयास में ही मचाया धमाल
डायमंड लीग के गत विजेता नीरज अपना खिताब बचा पाने में सफल रहे। पहले ही प्रयास में नीरज ने 88.67 मीटर तक भाला फेंका। चेक रिपब्लिक के जैकब वैडलेच 88.63 मीटर की दूरी तय करके दूसरे पायदान पर रहे। वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 85.88 मीटर दूरी तक भाला फेंककर तीसरे स्थान पर रहे।
डायमंड लीग के टॉप 8 प्लेयर्स
1. नीरज चोपड़ा (भारत) 88.67 मी
2. जैकब वडलेजच (चेक रिपब्लिक) 88.63 मी
3. एंडरसन पीटर्स (ग्रेनेडा) 85.88 मी
4. जूलियन वेबर (जर्मनी) 82.62 मी
5. एंड्रियन मार्डरे(मालडोवा) 81.67 मी
6. केशोर्न वालकोट (त्रिनिदाद एंड टोबैगो) 81.27 मी
7. रोडरिक जेनकी डीन (जापान) 79.44 मी
8. कर्टिस थॉम्पसन (यूएसए) 74.13 मी
पहले से पांचवें राउंड तक आई गिरावट
नीरज चोपड़ा ने पिछले साल स्टॉकहोम डायमंड लीग में 89.94 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था। लेकिन इस बार वो उस दूरी तक पहुंचने में नाकाम रहे। उन्होंने 88.67 मीटर के साथ शुरुआत की, इसके बाद 86.04 मीटर तक भाला फेंक सके। तीसरे राउंड में वो तीसरे राउंड में 85.47 मीटर तक पहुंच पाए। चौथे राउंड में वो फाउल कर बैठे। वहीं पांचवें राउंड में उन्होंने 84.37 मीटर की दूरी के साथ अंत किया। पहले से पांचवें प्रयास तक लगातार नीरज के भाला फेंकने की दूरी में गिरावट आती गई। लेकिन वो लगातार बढ़त बनाए रखने और अंत में गोल्ड मेडल अपने नाम करने में सफल रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें परफैक्ट ड्रीम इलेवन टीम
IND vs ENG 3rd T20 Pitch Report: भारत-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
India vs Scotland U19 Womens T20 World Cup 2025 Live Streaming: अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना स्कॉटलैंड से, यहां देख सकते हैं लाइव
रोहित-कोहली के लिए तैयार हो गया मास्टर प्लान, नए बल्लेबाजी कोच ने बताया कैसे करेंगे मदद
IND vs ENG: अर्शदीप सिंह के पास हारिस रऊफ के महारिकॉर्ड की धज्जियां उड़ाने का मौका, करना होगा ये काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited