Paavo Nurmi Games: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने अब इस टूर्नामेंट से नाम लिया वापस

Paavo Nurmi Games, Olympic champion Neeraj Chopra: दुनिया के नंबर-1 जैवलिन थ्रो खिलाड़ी और ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा अब एक टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। फिनलैंड के तुरकू में 13 जून को होने वाले प्रतिष्ठित पावो नुरमी खेलों से नाम वापस ले लिया है। वे अभी चोट से उबर रहे है।

Neeraj Chopra

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा। (फोटाे- नीरज चोपड़ा के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

Paavo Nurmi Games, Olympic champion Neeraj Chopra: मांसपेशियों के खिंचाव से उबर रहे ओलंपिक चैम्पियन भारतीय जैवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड के तुरकू में 13 जून को होने वाले प्रतिष्ठित पावो नुरमी खेलों से नाम वापस ले लिया है। इस प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा कि ओलंपिक चैंपियन भारतीय ने उन्हें स्वास्थ्य से जुड़े कारणों से इस वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर गोल्ड लेवल इवेंट से अपनी भागीदारी को रद्द करने की सूचना दी है।

WTC Final: सिराज के बाउंसर को नहीं पढ़ पाए कैमरून ग्रीन, चोट से कराहते नजर आए , देखें Video

फिनलैंड एथलेटिक्स महासंघ की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, ‘भाला फेंक ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने पावो नुरमी खेलों में अपनी भागीदारी रद्द कर दी। चोपड़ा के प्रबंधक ने प्रतियोगिता के आयोजकों को बताया है कि इस एथलीट को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, इसलिए (उनकी) भागीदारी रद्द करनी पड़ी।’ पावो नूरमी खेलों के आयोजन से जुड़े जरी सलोनन ने कहा, ‘बेशक, आखिरी समय में खिलाड़ियों के हटने से परेशानी होती है। चोपड़ा ने अब तक का अपना दूसरा सबसे अच्छा परिणाम पिछली गर्मियों में तुरकू में ही हासिल किया है। वह निश्चित रूप से प्रतियोगिता के लिए उतने ही उत्सुक थे जितना हम थे।’

WTC Final: रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, इस मामले में दिग्गज बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ा

ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने 29 मई को बताया था कि वह एहतियात के तौर पर मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एफबीके खेलों (चार जून) से हट गए थे। वर्ल्ड के शीर्ष रैंकिंग वाले नीरज चोपड़ा ने 29 मई को ट्विटर के जरिए अपने चोटिल होने के बारे में बताया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited