Asian Games 2026: एशियाई खेलों में खिलाड़ियों और स्पर्धाओं की संख्या में कटौती का बन रहा है प्लान, जानिए पूरा मामला

एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) साल 2026 में आयोजित होने वाले एशियाई खेलों में खिलाड़ियों और स्पर्धाओं की संख्या में कटौती की योजना बना रहा है। जानिए क्या है मामला?

एशियाई खेल 2026

मुख्य बातें
  • जापान के आइची नोगोया में होंगे अगले एशियाई खेल
  • खिलाड़ियों की संख्या में होगी बड़ी कटौती
  • टीम स्पोर्टस पर होगा सबसे ज्यादा असर
नई दिल्ली: एशियाई खेलों में खिलाड़ियों के भारी-भरकम दल को लेकर होने वाली परेशानियों को देखते हुए एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) इन महाद्वीपीय खेलों में खिलाड़ियों और स्पर्धाओं में कटौती की तैयारी कर रहा है और अगर यह योजना लागू होती है तो टीम खेलों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ेगा। अगर टीमों की संख्या में कटौती हुई या क्वालीफाइंग टूर्नामेंट लागू किया गया तो भारत को भी नुकसान उठाना पड़ा सकता है क्योंकि ऐसे में उसकी फुटबॉल जैसी टीमों के लिए एशियाई खेलों में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।

टीमों और स्पर्धाओं में कटौती की है योजना

ओसीए के उप महानिदेशक विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि विभिन्न टीम खेलों के महासंघों के साथ बात चल रही है और टीमों तथा स्पर्धाओं में कटौती की योजना है। उन्होंने हालांकि आश्वासन दिया कि व्यक्तिगत खेलों के खिलाड़ियों को इस प्रक्रिया में नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। तिवारी ने यहां ओसीए की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संवादाताओं से कहा,'आइची-नगोया एशियाई खेलों (2026) से हम स्पर्धाओं की संख्या कम करने का प्रयास कर रहे हैं। हम सभी टीम खेलों के महासंघों से बात कर रहे हैं जिससे कि खिलाड़ियों की संख्या इतनी हो जाए जिसका प्रबंधन किया जा सके। हांगझोउ एशियाई खेलों में 15 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जो अवास्तविक था।'

पिछले एशियाई खेलों में 15 हजार प्लेयर्स ने लिया था भाग

उन्होंने कहा,'हम फुटबॉल में एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) से बात कर चुके हैं। हम एशियाई खेलों में खेलने वाली टीमों की संख्या में कटौती पर बात कर रहे हैं। पहले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा और फिर क्वालीफाई करने वाली टीमें एशियाई खेलों में हिस्सा लेंगी। चीन ने 15 हजार खिलाड़ियों का प्रबंधन कर लिया था लेकिन जापान में ऐसा करना नामुमकिन होगा।'
End Of Feed