Manu Bhaker Controversy: 'शायद मुझसे ही कोई ..' खेल रत्न विवाद पर मनु भाकर ने किया बड़ा खुलासा

Manu Bhaker Khel Ratna Controversy: ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर को खेल रत्न पुरस्कार नहीं मिलने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस पर मनु भाकर ने खुद रिएक्ट किया है और इस मामले पर अपनी ही गलती मान ली है।

मनु भाकर (फोटो -AP)

Manu Bhaker Khel Ratna Controversy: पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर ने खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं की सूची से उन्हें बाहर रखे जाने को लेकर उठे विवाद के बीच मंगलवार को स्वीकार किया कि इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए नामांकन दाखिल करते समय शायद उनकी ओर से कोई चूक हुई है।पुरस्कार चयन समिति द्वारा उनके नाम की सिफारिश नहीं किए जाने के बाद खेल मंत्रालय को नुकसान की भरपाई के लिए कदम उठाना पड़ा था जिसके एक दिन बाद 22 वर्षीय स्टार पिस्टल निशानेबाज ने सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति स्पष्ट की।

मनु ने ‘एक्स’ पर लिखा कि 'सबसे प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार के लिए मेरे नामांकन को लेकर चल रहे मुद्दे के संबंध में मैं यह कहना चाहूंगी कि एक खिलाड़ी के रूप में मेरी भूमिका अपने देश के लिए खेलना और प्रदर्शन करना है।’मुझे लगता है कि नामांकन दाखिल करते समय शायद मेरी ओर से कोई चूक हुई है जिसे ठीक किया जा रहा है।'

मनु के लिए देश के लिए मेडल जीतना सर्वोपरी

मनु ने कहा कि उनका लक्ष्य देश के लिए प्रदर्शन करना है, फिर चाहे उन्हें पुरस्कार मिले या नहीं।उन्होंने कहा, ‘‘पुरस्कार और मान्यता मुझे प्रेरित करते हैं, लेकिन ये मेरा लक्ष्य नहीं हैं।पुरस्कार मिले या नहीं, मैं अपने देश के लिए और अधिक पदक जीतने के लिए प्रेरित रहूंगी। सभी से अनुरोध है कि कृपया इस पर अटकलें न लगाएं।’’

End Of Feed