Paavo Nurmi Games 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा ने लगाया गोल्ड पर निशाना

Paavo Nurmi Games 2024: ओलंपिक चैम्पियन नीजर चोपड़ा पेरिस ओलंपिक से पहले फॉर्म में लौट आए हैं। फिनलैंड में खेले गए मुकाबले में नीरज ने 85.97 मीटर थ्रो करके गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। अब वह सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग लेंगे।

नीरज चोपड़ा। (फोटो- Athletics Federation of India Twitter)

मुख्य बातें
  • फिनलैंड में खेले गए मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल।
  • नीरज ने 85.97 मीटर थ्रो करके मेडल अपने नाम किया।
  • अब वह सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग लेंगे।

Paavo Nurmi Games 2024: पेरिस ओलंपिक से पहले ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया। फिनलैंड में खेले गए पावो नूरमी गेम्स 2024 टूर्नामेंट में भारतीय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में उन्होंने 85.97 मीटर थ्रो करके मेडल अपने नाम किया। नीरज ने तीसरे राउंड में अपना बेस्ट दिया। वहीं, नीरज ने पहले प्रयास में 83.62 मीटर थ्रो किया। इसी तरह दूसरे प्रयास में नीरज ने 83.45 मीटर, तीसरे प्रयास में 85.97 मीटर, चौथे प्रयास में 82.21 मीटर और छठे प्रयास में 82.97 मीटर थ्रो किया। हालांकि, पांचवां प्रयास फाउल रहा। वहीं, मेजबान देश के खिलाड़ी टोनी केरेनन (84.19 मीटर) सिल्वर मेडल और फिनलैंड के ही ओलिवर हेलैंडर (83.96) ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया

इन आठ खिलाड़ियों के बीच मुकाबला

फिनलैंड में आयोजित जेवलिन थ्रो के खिताबी मुकाबले में आठ खिलाड़ियों के बीच जमकर मुकाबला खेला गया। इसमें भारत के नीरज चोपड़ा के अलावा ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, फिनलैंड के ओलिवर हेलैंडर, लस्सी एटेलेटालो, त्रिनिदाद के केशोर्न वाल्कोट, जर्मनी के मैक्स डेह्निंग, फिनलैंड के टोनी केरेनन और मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डेरे शामिल हुए थे।

ये रहा फाइनल स्कोर

दोहा डाइमंड लीग में दूसरे नंबर पर रहे थे नीरज

नीरज चोपड़ा ने सत्र की शुरूआत मई में दोहा डाइमंड लीग में 88.36 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहकर की। उन्होंने भुवनेश्वर में फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी भाग लेकर 82.27 मीटर के साथ गोल्ड मेडल जीता। अब वह सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में भाग लेंगे। वहीं, पंचकूला में 27 जून से होने वाली राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स में वह नहीं खेलेंगे।

End Of Feed