Diamond League: ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा वापसी करने को तैयार, मेडल पर है नजर

Diamond League 2023, Olympic medalist Neeraj Chopra: दुनिया के नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा लुसाने डायमंड लीग में वापसी करने को तैयार हैं। शुक्रवार से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में ओलंपिक चैम्पियन नीरज की नजर लगातार दूसरी बार पोडियम पर जगह बनाने की है। चोटिल होने के कारण वे कुछ मैच नहीं खेल पाए थे।

Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा। (फोटो- एएनआई डिजिटल के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

Diamond League 2023, Olympic medalist Neeraj Chopra: चोट के कारण एक महीने बाद लौट रहे ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा डायमंड लीग के लुसाने चरण में शुक्रवार को लगातार दूसरी बार पोडियम पर जगह बनाने की कोशिश में होंगे। भारत के 25 वर्ष के चोपड़ा ने पांच मई को डायमंड लीग के दोहा चरण में शानदार शुरूआत करके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ 88 . 67 मीटर का थ्रो फेंका लेकिन उसके बाद से उनकी मांसपेशी में खिंचाव आ गया।

ICC ODI World Cup Qualifier: बल्ला है या रन मशीन, 36 साल के इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में जड़ा तीसरा शतक

उन्होंने 29 मई को एक बयान जारी करके चार जून को नीदरलैंड में हुए एफबीके खेलों और 13 जून को फिनलैंड में पावो नुरमी खेलों से नाम वापिस लेने की घोषणा की थी। वह डायमंड लीग के किसी चरण से बाहर नहीं रहे, क्योंकि रबात, रोम, पेरिस और ओस्लो डायमंड लीग में भालाफेंक स्पर्धा नहीं थी। लुसाने में तोक्यो ओलंपिक रजत पदक विजेता चेक गणराज्य के याकूब वालेश , विश्व चैम्पियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स, फिनलैंड के ओलिवर हेलांडेर, त्रिनिदाद और टोबैगो के 2012 ओलंपिक चैम्पियन केशोर्न वाटकॉट और जर्मनी के जूलियन वेबर भी भाग लेंगे।

Duleep Trophy: धोनी के इस युवा खिलाड़ी का जमकर चला बल्ला और जड़ दिया शतक

दोहा डायमंड लीग जीतने के बाद चोपड़ा अभी शीर्ष पर हैं जिनके बाद याकूब और पीटर्स हैं। लुसाने के बाद मोनाको में 21 जुलाई को और ज्यूरिख में 31 अगस्त को होने वाले डायमंड लीग चरण में भी भालाफेंक स्पर्धा होगी । इसके बाद अमेरिका के यूजीन में 16-17 सितंबर को ग्रांड फिनाले में भी यह स्पर्धा होगी। डायमंड लीग में पोडियम पर रहने वाले लंबी कूद के खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर भी यहां भाग लेंगे । वह जून में पेरिस में 8 . 09 मीटर की कूद के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited